6,6,6,6,6,4,4,44,4.... Sanju Samson recruited bowlers in Ranji, shook the world by scoring 122 runs in just 28 balls.

संजू सैमसन (Sanju Samson): घरेलु क्रिकेट में अभी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जा रहा है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी अब दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया डी टीम से बुलावा आया है।

जिसके चलते अब संजू दलीप ट्रॉफी में जलवा बिखेर सकते हैं। क्योंकि, इससे पहले संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा चुकें हैं। बता दें कि, संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में एक बेहतरीन पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों का भर्ता बना दिया था और महज 28 गेंदों में 122 रन ठोके थे।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson ने ठोका था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,4,4,44,4.... संजू सैमसन ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया भर्ता, 28 गेंदों पर ही 122 रन ठोक हिलाई दुनिया 1

बता दें कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) रणजी ट्रॉफी में केरल टीम की तरफ से खेलते हैं। अबतक उन्होंने केरल टीम के लिए कई शानदार पारी खेलें हैं। लेकिन रणजी ट्रॉफी 2013 में संजू सैमसन ने केरल टीम की तरफ से खेलते हुए आसाम के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 211 रन की पारी खेली थी। संजू सैमसन ने 338 गेंदों का सामना किया था।

जिसमें उन्होंने 211 रन बनाए थे। सैमसन ने अपनी पारी में 23 चौके और 5 छक्के लगाए थे। सैमसन ने अपनी पारी में कुल 28 बॉउंड्री लगाए थे। जिसका मतलब है कि, उन्होंने 28 गेंदों में 122 रन बनाए थे।

6,6,6,6,6,4,4,44,4.... संजू सैमसन ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया भर्ता, 28 गेंदों पर ही 122 रन ठोक हिलाई दुनिया 2

Advertisment
Advertisment

सैमसन को मिला दलीप ट्रॉफी में मौका

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी 2024 में मौका मिला है। सैमसन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मौका मिल सकता है। सैमसन इंडिया डी टीम का हिस्सा हैं। दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

जबकि अब दूसरा मुकाबला इंडिया डी का 12 सितंबर से खेला जाना है। इंडिया डी का मुकाबला इंडिया ए के साथ खेला जाना है। सैमसन का घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। सैमसन का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब रहा है।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 21 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 56 की औसत से 510 रन बनाए हैं। सैमसन अबतक 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुकें हैं।

जबकि संजू सैमसन ने 30 टी20I मैचों में 444 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा है। सैमसन को अभी टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें टेस्ट में भी खेलने का मौका मिल सकता है।

Also Read: जय शाह ने खोज निकाला अगला KL राहुल, ओपनिंग से लेकर नंबर-7 तक करता बल्लेबाजी, कीपिंग-बॉलिंग में भी दिखाता दम