6,6,6,6,6,6..... 10 sixes, 21 fours, Sanju Samson brought a storm in Vijay Hazare, hit a double century of 212 runs

संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार हैं। संजू ने बीते साल ही टी20 क्रिकेट में लगातार शतक पर शतक जड़ अपने काबिलियत का लोहा मनवाया था। मगर वह सिर्फ टी20 में नहीं बल्कि 50 ओवर क्रिकेट में भी कमाल करते आ रहे हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से लिस्ट ए क्रिकेट में निकली एक ऐसी ही दमदार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है।

इस मैच में Sanju Samson ने जड़ा था दोहरा शतक

Sanju Samson 212

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जिस मैच में दोहरा शतक जड़ा था। यह साल 2019 के विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला था। 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में संजू ने केरल की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 212 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया था। गोवा के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 164.34 का रहा था। संजू की पारी की बदौलत उनकी टीम ने 377 रन बनाए थे।

संजू की टीम ने बनाए थे 377 रन

केरल और गोवा के बीच हुए मैच में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) के दोहरे शतक और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 127 रन की पारी के बदौलत 377 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 विकेट खोया था। गोवा की ओर से लक्ष्य गर्ग और दर्शन मिसाल ने एक-एक विकेट लिया था। वहीं एक बल्लेबाज फिल्ड में बाधा उत्पन्न करने की वजह से आउट हो गया था।

केरल ने 104 रन से जीता था मैच

Kerala vs Goa, Elite, Group A at Bengaluru, Hazare Trophy, Oct 12 2019 - Full Scorecard

इस मैच में केरल के 378 रनों के विशालकाय लक्ष्य को चेस करते हुए गोवा की टीम सिर्फ 273 रन बना सकी थी। केरल के खिलाफ गोवा ने 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे। इसके चलते उसे 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में गोवा के लिए आदित्य कौशिक ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा तुनीश सावकर ने भी 56 रन बनाए थे। इस दौरान केरल के लिए संदीप वारियर, दिनेश निदेश और अक्षय चंद्रन ने सबसे अधिक 2-2 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: आखिरकार 6 साल के बाद गौतम गंभीर ने खोज निकाला धोनी का रिप्लेसमेंट, नंबर-6 पर आकर भारत को जिता रहा हर मैच