Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,6… 11 चौके 14 छक्के, इस पाकिस्तान बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खेली टी20 की सबसे बड़ी इनिंग

Pakistan

टी 20 क्रिकेट में चलती है तो बस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. जितनी कम गेंदों में जितना ज्यादा रन आपके बल्ले से आया उतना आप बड़े खिलाड़ी बनेंगे. अब ये मंत्र पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी सिख लिया है. तभी पाकिस्तान के बल्लेबाज एक से बढ़ कर एक धाकड़ पारियां खेल रहे हैं. कल हुए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में तो शानदार बल्लेबाजी हुई ही लेकिन इसके अलावा भी पड़ोसी मुल्क के एक बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली है जो इतिहास में दर्ज होएगी. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.

साहिबजादा फरहान ने खेली धाकड़ पारी

Pakistan

द्वाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में हसन नवाज ने तो शानदार मुकाबला खेला ही लेकिन कल ही हुए नेशनल टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने गेंदबाजों के धागे खोल दिए. ये मुकाबला पेशावर और क्वेटा के बीच खेला जा रहा था. मुल्तान में हुए इस मुकाबले में पेशावर की टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने शानदार पारी खेली है. साहिबजादा फरहान ने केवल 72 गेंदों का सामना करते हुए 225.00 की स्ट्राइक रेट से 162 रन जड़ें हैं. इस दौरान साहेबजादा फरहान ने 11 छक्के और 14 चौके लगाए हैं.

कैसा रहा मुकाबला?

वहीं अगर मुकाबले की बात करे तो साहेबजादा फरहान की इस शानदार पारी के बदौलत ही पेशावर की टीम ने 20 ओवर में केवल 1 विकेट गवा कर शानदार 239 रन ठोक दिए थे. इस पारी के दौरान उनका साथ दिया माज़ ने. माज़ ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. वहीं आखिरी में वो रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैदान छोड़ कर चले गए. जवाब में बल्लेबाजी करने आई क्वेटा की टीम पर शुरू से ही दबाओ था.

ऐसे में बड़े हिट्स लगाने के चक्कर में उनके बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए. क्वेटा के 3 बल्लेबाज 0 पर ही पवेलियन लौट गए. वहीं क्वेटा की टीम महज़ 113 रनों पर ही सिमट गई थी. पेशावर की टीम ने इस मुकाबले को 126 रनों से अपने नाम कर लिया. और साहिबजादा फरहान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें: हसन नवाज से 4 कदम आगे निकला ये पाकिस्तानी ओपनर, टी20 में खेली 162 रन की पारी, टूटने से बचा गेल का रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!