6,6,6,6,6,6.... 12 fours, 12 sixes, Riyan Parag's storm, played an inning of 174 runs on just this many balls.

रियान पराग (Riyan Parag): रियान पराग (Riyan Parag) ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्हें उनके ऐटिटूड और बड़े बोल के लिए बहुत ट्रोल किया जाता था लेकिन अब उन्होंने उसके साथ प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया है. रियान पराग ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कुछ ही समय में टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

रियान पराग ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6.... 12 चौके 12 छक्के, रियान पराग का तूफ़ान, मात्र इतनी गेंदों पर खेली 174 रन की पारी 1

इस आर्टिकल में हम रियान पराग की उस तूफानी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. इस पारी में रियान पराग ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 12 छक्के की मदद से 174 रन बनाये थे. इस पारी के दौरान उन्होंने 120 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.00 का था.

शुभमन और नजीर के शतकों की बदौलत कश्मीर ने बनाये 350 रन

दरअसल ये मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी में असम और जम्मू कश्मीर के बीच साल 2022 में खेला गया था. जिसमें जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी की थी, कश्मीर के टॉप 3 में से दो बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए थे. शुभमन खजुरिया ने 84 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 120 रन बनाये थे. जबकि हेनन नजीर ने 113 गेंदों में 124 रन बनाये थे. जिसकी बदौलत कश्मीर ने 350 रन का स्कोर खड़ा किया था.

पराग और ऋषव ने जड़ें शानदार शतक

आसाम की टीम के सामने लक्ष्य काफी बड़ा था और जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने आसाम के शुरुआती दो विकेट भी बहुत जल्द झटक लिए थे. जिसके बाद ऋषव दास और रियान पराग मिलकर पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी संभाली थी. दोनों ने शुरुआत में तो कुछ समय लिया था लेकिन उसके बाद पराग ने काउंटरअटैक शुरू कर दिया था.

पराग और ऋषव की पारियों की बदौलत आसाम ने दर्ज की जीत

पराग के आगे कश्मीर के सभी गेंदबाज काफी बेबस नजर आते है और ऋषव भी कुछ समय के बाद पराग का भरपूर साथ देते हुए बहती गंगा में हाथ साफ़ किया था. हालाँकि पराग इस पारी में दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था जिसकी वजह से आसाम की टीम आसानी से ये मैच 23 गेंद रहते जीत लिया था.

6,6,6,6,6,6.... 12 चौके 12 छक्के, रियान पराग का तूफ़ान, मात्र इतनी गेंदों पर खेली 174 रन की पारी 2

Also Read: रोहित की कप्तानी में सीधे नागपुर रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, 6 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज