RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में से एक टीम है और इस टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं। पहले भी कई विस्फोटक बल्लेबाज इसका हिस्सा रह चुके हैं। इस टीम के एक बल्लेबाज ने 30 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा किया है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए उसी के दमदार पारी के बारे में जानते हैं।
RCB के इस बल्लेबाज ने जड़ा है 30 गेंदों में शतक
दरअसल, आरसीबी (RCB) के जिस बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया है वह कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं। मालूम हो कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने साल 2013 आईपीएल के दौरान आरसीबी (RCB) की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। इस दौरान मैच में उन्होंने 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
क्रिस गेल ने बनाए थे 175 रन
पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के जुड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 265 का था और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 263 रन बनाए थे। अंत में उनकी टीम ने 130 रनों से मुकाबला जीत लिया था। इस मुकाबले में 175 बनाने के साथ ही क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया था। वह टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अभी भी उन्हीं के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे। इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बना सकी थी। पुणे की ओर से सबसे अधिक रन स्टीवन स्मिथ ने बनाए थे। स्मिथ ने 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: साल 2025 के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान का ऐलान, गंभीर के लाडलों के पास रहेगी जिम्मेदारी