आरसीबी (RCB):रजत पाटीदार ने जब से दोबारा आरसीबी (RCB) में वापसी की है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है. वो न सिर्फ रन बना रहे है बल्कि उनकी पारियां काफी इम्पैक्टफुल रही है. उन्होंने काफी शनदार पारियां खेली है. रजत के फॉर्म में वापसी होने के बाद ही आरसीबी ने पिछले आईपीएल में प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था, जिसमें रजत का सहयोग बहुत ज्यादा था. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ही उनको टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.
RCB के रजत पाटीदार ने लगाया था ताबड़तोड़ शतक
इस आर्टिकल में हम रजत की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. रजत ने इस मैच में 102 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के की मदद से 159 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.88 का था. इस धुआंधार पारी में रजत ने 94 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
मध्यप्रदेश की टीम नहीं खड़ा कर पायी बड़ा स्कोर
दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया था. मध्यप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु मंत्री ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाये हालाँकि वो शतक लगाने से चूक गए. हरप्रीत सिंह ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 48 रन बनाये जिसकी बदौलत मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 308 रनों पर आलआउट हो गयी.
हरियाणा ने बनायी अच्छी बढ़त
हरियाणा की टीम ने भी शानदार पलटवार किया. लक्ष्य दलाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था जबकि धीरू सिंह शतक लगाने से चूक गए थे. लक्ष्य ने 105 रन बनाये थे तो वहीँ धीरू ने 94 रन बनाये थे जिसकी बदौलत हरियाणा की टीम पहली पारी में 440 रन बनाने में सफल हुई थी. हरियाणा की टीम ने मध्य प्रदेश के ऊपर पहली पारी में 132 रनों की बढ़त बनायीं थी.
ड्रा हुआ मैच
मध्यप्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में नतीजा लाने के चक्कर में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी. उनकी टीम की तरफ से रजत के ताबड़तोड़ शतक और हरप्रीत सिंह के 44 रनों की बदौलत उन्होंने अपनी दूसरी पारी भी 308 रनों पर घोषित की थी. हरियाणा की टीम को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन ओवर ख़त्म होने के कारण हरियाणा की टीम 38 ओवरों में 115 रन ही बना पायी और मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.
Also Read: टेनिस बॉल खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर के राज में खेल रहा तीनों फॉर्मेट