6,6,6,6,6,6.... 14 fours, 16 sixes, this Hindu cricketer of Bangladesh created havoc, scored a double century of 208 runs in 153 balls.

बांग्लादेश टीम अभी हाल ही में पाकिस्तान गई थी। जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्योंकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को उसकी सरजमीं पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। जबकि अभी बांग्लादेश टीम भारत के दौरे पर आई है और टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। हालांकि, आज हम बांग्लादेश एक ऐसे हिंदू खिलाड़ी की बात करेंगे। जिसने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वनडे महज 153 गेंदों में ही 208 रन ठोक दिए हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के इस हिन्दू खिलाड़ी ने जड़ा था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6.... 14 चौके 16 छक्के, बांग्लादेश के इस हिन्दू क्रिकेटर ने मचाया कोहराम, 153 गेंदों पर जड़ा 208 रन का दोहरा शतक 1

बता दें कि, बांग्लादेश एक मुस्लिम देश है। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम में कई हिन्दू खिलाड़ी भी खेल रहें हैं। जिसमें अभी भारत के दौरे पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का नाम शामिल है। हालांकि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें उसका नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी सौम्या सरकार का है।

सौम्या सरकार ने साल 2019 में खेले गए ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अबाहानी लिमिटेड टीम की तरफ से खेलते हुए सौम्य सरकार ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए महज 153 गेंदों में 208 रन बनाए थे। सौम्य सरकार ने अपनी पारी में 14 चौके और 16 छक्के लगाए थे। सौम्य सरकार बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने थे। जिसने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था।

6,6,6,6,6,6.... 14 चौके 16 छक्के, बांग्लादेश के इस हिन्दू क्रिकेटर ने मचाया कोहराम, 153 गेंदों पर जड़ा 208 रन का दोहरा शतक 2

Advertisment
Advertisment

अबाहानी लिमिटेड ने जीता था आसानी से मुकाबला

बात करें अगर, ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में खेले गए अबाहानी लिमिटेड और शेख जमाल धनमंडी क्लब मुकाबले में अबाहानी लिमिटेड ने आसानी से 9 विकेट से मुकाबला जीता था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शेख जमाल धनमंडी क्लब 50 ओवर एमी 9 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाने में सफल रही थी।

शेख जमाल धनमंडी क्लब की तरफ से तनबीर हैदर ने 132 रनों की शतकीय पारी खेली। 318 रनों के जवाब में अबाहानी लिमिटेड टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 47.1 ओवर में ही 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।

सौम्य सरकार का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी सौम्य सरकार के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक बांग्लादेश टीम के लिए 16 टेस्ट, 69 वनडे और 85 टी20 मुकाबले खेले हैं। सरकार ने 16 टेस्ट मैचों में 831 रन बनाए हैं और उनके नाम इस दौरान 4 विकेट भी है।

जबकि सौम्य ने 69 वनडे मैचों में 2012 रन बनाए हैं और 15 विकेट झटके हैं। वहीं, सौम्य सरकार ने 85 टी20 मुकाबले में 1408 रन बनाने में सफल रहें हैं। जबकि टी20 में सौम्य सरकार के नाम 12 विकेट हैं।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! गिल-सिराज बाहर, सरफराज-कुलदीप की एंट्री