6,6,6,6,6,6..', 14 fours-21 sixes, Ishan Kishan made Ranji a T20, but bad luck did not favour him, he fell 27 runs short of a triple century

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपनी इस पारी से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।

ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है और अब वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे है और उसमें वो लगातार रन बना रहा है। ईशान किशन साल 2024 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।

वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर चले आए थे और उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था जिसकी वजह से उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था।

Ishan Kishan ने लगाया था ताबड़तोड़ दोहरा शतक 

6,6,6,6,6,6..', 14 चौके-21 छक्के, ईशान किशन ने रणजी को बनाया टी20, लेकिन फूटी किस्मत ने नहीं दिया साथ, तिहरे शतक से 27 रन चुके 1

इस आर्टिकल में हम ईशान किशन की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को जमकर धुनाई की थी। इस पारी में ईशान ने 336 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 14 छक्कों की मदद से 273 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने इस पारी में ईशान ने मात्र 35 गेंदों में 168 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाए थे।

ईशान और जग्गी की बदौलत झारखंड ने बनाया बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और झारखंड के बीच साल 2016 में खेला गया था। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के तूफानी 273 रन और इशांक जग्गी के अर्धशतक की बदौलत 493 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दिल्ली की तरफ से सुबोध भाटी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे।

पंत और चंद का शतक भी नहीं बचा सका फॉलो ऑन 

दिल्ली की टीम ने झारखंड के पहाड़ से स्कोर के सामने अच्छा जवाब देने की कोशिश की। दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने शानदार बल्लेबाजी करते शतक लगाया था और ऋषभ पंत ने अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हे शतक लगाया था। ऋषभ ने 106 गेंदों में 117 रन बनाए। हालांकि दिल्ली की टीम झारखंड के स्कोर के पास नहीं पहुंच सकी जिसकी वजह से झारखंड ने दिल्ली को फॉलो ऑन दिया था।

पंत ने फिर लगाया ताबड़तोड़ शतक

फॉलो ऑन में दिल्ली के सभी बल्लेबाजों ने झारखंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। सभी बल्लेबाजों ने अच्छी पारियों खेली और एक बार फिर ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला था। ऋषभ ने फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया था।

ऋषभ ने 67 गेंदों में 135 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बना दिए। हालांकि समय कम होने की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी में जगह ना मिलने से गुस्से में आए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जल्द भारत छोड़ दूसरे मुल्क का कर सकते रुख