Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, मात्र 36 बॉल पर ठोक दिया शतक, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6....14-year-old Vaibhav Suryavanshi has made history, scoring a century in just 36 balls and setting a world record.

14 वर्षीय के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) क्रिकेट की दुनिया में एक अलग अध्याय लिखने पर उतारू हैं। लगभग हर दूसरे मैच में वो कोई न कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डालते हैं। इस बार फिर उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में महज 36 गेंद में शतक जड़ इतिहास बना दिया है। तो आइए उनके इस ऐतिहासिक पारी के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।

36 गेंद में Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा शतक

Vaibhav Suryavanshi smashed 190 (84) with 16 fours and 15 sixes in Vijay Hazare Trophy.
Vaibhav Suryavanshi smashed 190 (84) with 16 fours and 15 sixes in Vijay Hazare Trophy.

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बिहार क्रिकेट टीम की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं और बिहार के लिए खेलते हुए उसके पहले ही मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने महज 36 गेंद में शतक जड़ दिया।

इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया। वह इस मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ओवरऑल वर्ल्ड क्रिकेट में वह चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने यह कारनामा 14 साल और 272 दिन की उम्र में कर दिखाया।

इस खिलाड़ी के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

भारत के जिस खिलाड़ी के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है वो कोई और नहीं बल्कि पंजाब के अनमोल प्रीत सिंह हैं। अनमोल प्रीत सिंह ने पंजाब की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही महज 35 गेंद में शतक पूरा कर दिया था। वहीं ओवरऑल इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क पहले स्थान पर हैं। जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम 29 गेंद में लिस्ट ए शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने एडिलेड में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ बनाया था।

सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड (खेली गई गेंदों के अनुसार)

गेंदें खिलाड़ी (स्कोर) मैच स्थान सीज़न
29 जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (125) साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम तस्मानिया एडिलेड 2023-24
31 एबी डिविलियर्स (149) साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोहान्सबर्ग 2014-15
35 अनमोलप्रीत सिंह (115*) पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश अहमदाबाद 2024-25
36 सीजे एंडरसन (131*) न्यूज़ीलैंड बनाम वेस्टइंडीज क्वीन्सटाउन 2014
36 जीडी रोज़ (110) सोमरसेट बनाम डेवोन टॉर्के 1990
36 वैभव सूर्यवंशी (190) बिहार बनाम अरुणाचल रांची 2025-26
37 शाहिद अफरीदी (102) पाकिस्तान बनाम श्रीलंका नैरोबी 1996
38 रोवमैन पॉवेल (106) जमैका बनाम लीवार्ड आइलैंड्स सेंट किट्स 2019-20
39 डीएस वीराक्कोडी (101*) एसएससी बनाम बीआरसी कोलंबो 2019-20
40 यूसुफ पठान (108*) बड़ौदा बनाम महाराष्ट्र अहमदाबाद 2009-10

यह भी पढ़ें: CSK में चुने गए इस खिलाड़ी के पिता कहते थे हर बॉल पर लगा छक्का, ‘डिफेंड किया, तो तुझे मारूंगा…’

वैभव ने बनाए कुल 190 रन

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 190 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वो दोहरा शतक जड़ने से केवल 10 रनों से पीछे रह गए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 226. 19 का रहा। उन्होंने यह कारनामा महज 84 गेंदों में कर दिखाया।

FAQs

वैभव सूर्यवंशी ने कुल कितने लिस्ट ए शतक जड़े हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट ए में सिर्फ एक ही शतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतिम मैच में बनाया सेंचुरी-दोहरा-तिहरा शतक, लेकिन इसके बाद अगले मैच से हुए ड्रॉप

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!