24 वर्षीय अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भारत के उन युवा बल्लेबाजों में से एक हैं, जो आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया में राज करते दिखाई देंगे। अभिषेक की उम्र अभी केवल 24 साल है। लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही अब तक उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेल डाली हैं।
बीते दिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 170 रन की पारी खेली थी और इससे पहले भी वह कई रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल चुके हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके बल्ले से निकली 169 रनों के पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि एक समय तक उनके बल्ले से निकली सबसे बड़ी पारी थी।
Abhishek Sharma ने बनाए थे 169 रन
बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते दिन मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) में पंजाब की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 170 रन बनाए हैं, जो कि उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी बन गई है। उनके इस पारी से पहले उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी 169 रनों की थी, जो कि साल 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिली थी। उस दौरान उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ यह कारनामा किया था।।
सर्विसेज के खिलाफ अभिषेक ने काटा था बवाल
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब की ओर से खेलते हुए साल 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 117 गेंदों में 169 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के जड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 144 का था और उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम 9 विकटों से मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
पंजाब और सर्विसेज के बीच हुए मुकाबले में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। इसके बाद पंजाब की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी और उसने 37.5 ओवर में ही 73 गेंद शेष रहते 1 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों बनना चाहते भारत के टेस्ट कप्तान, कोच गंभीर इस खिलाड़ी पर भर रहे अपनी हामी