6,6,6,6,6,6.... 20 fours, 7 sixes, Venkatesh Iyer created havoc in domestic cricket, wreaked havoc and scored 198 runs on 146 balls.

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि अभी घरेलु क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) भी खेला जा रहा है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को मौका नहीं मिला है।

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है। हालांकि, आज हम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और ताबड़तोड़ 198 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

Venkatesh Iyer ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6.... 20 चौके 7 छक्के, वेंकटेश अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में मचाया कोहराम, कहर बरपाते हुए 146 गेंद पर ठोके 198 रन 1

टीम इंडिया के 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन उन्होंने साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी 198 रनों की पारी खेली थी।

अय्यर ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में महज 146 गेंदों में ही 135 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे। जबकि वेंकटेश ने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे। अय्यर के करियर की यह सबसे बेस्ट पारी माना जाता है।

6,6,6,6,6,6.... 20 चौके 7 छक्के, वेंकटेश अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में मचाया कोहराम, कहर बरपाते हुए 146 गेंद पर ठोके 198 रन 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में भी जमकर चला अय्यर का बल्ला

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम चैंपियन बनी थी। केकेआर के चैंपियन बनने में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का भी बड़ा रोल रहा था। क्योंकि, आईपीएल 2024 में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैच खेलें। जिसमें उन्होंने 158 की स्ट्राइक रेट और 46 की औसत से 370 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 70 रन का रहा था। जबकि उन्होंने इस दौरान पुरे आईपीएल सीजन में 4 अर्धशतक लगाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन के चलते अब वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में दोबारा मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में अय्यर को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। वेंकटेश अय्यर साल 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। अबतक अय्यर को 2 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेलने को मिलें हैं। टी20 इंटरनेशनल में अय्यर का प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही शानदार रहा है। जिसके चलते अब उनकी वापसी की उम्मीद जगी है।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित, रोहित शर्मा ने कोहली के 2 छोटे भाइयों को किया बाहर