Kedar Jadhav

Kedar Jadhav: ऐसा माना जाता है की आपकी किस्मत कभी भी चमक सकती है. ख़ास कर क्रिकेट जैसे खेलों में जिसे संभावनाओं का खेल कहा जाता है. अब आप केदार जाधव को ही ले लीजिये. जो काम युवा खिलाड़ी नहीं कर पा रहे वो काम केदार जाधव ने चुटकी में कर दिया.

केदार जाधव पर ऐसा जवानी का जोश चढ़ा की उन्होंने मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. स्टेडियम में मौजूद फैंस उनकी इस पारी के दीवाने हो गए. केदार जाधव ने इस मुक़ाबले में गेंदबाज़ों को खूब परेशान किया. एक लम्बे समय तक गेंदबावज़ों को ये समझ ही नहीं आ रहा था की आखिर केदार जाधव को आउट कैसे करे. आइये जानते हैं कब और किसके खिलाफ केदार जाधव ने खेली ये पारी.

Kedar Jadhav ने लगाए 21 चौके और 12 छक्के

Kedar Jadhav

 

दरअसल केदार जाधव ने ये कारनामा साल 2023 में हुए एक रणजी मुक़ाबले में कर दिखाया था. उन्होंने साल 2023 में खेले गए महाराष्ट्र और असम के बीच मुक़ाबले में धांसू बल्लेबाज़ी करते हुए 283 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 283 गेंदों का सामना करते हुए 283 रन बनाये थे. केदार जाधव ने इस मुक़ाबले में 21 चौके और 12 छक्के लगाए थे. उन्होंने इस मुक़ाबले में 100.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी.

केदार जाधव ने इस मुक़ाबले में सिर्फ चौकों और छक्कों की ही मदद से 154 रन अपने खाते में जोड़े. केदार जाधव की इस शानदार पारी को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. 35 साल से अधिक की उम्र के साथ उनकी ये पारी काफी सराहनीये है.

Kedar Jadhav

मैच हुआ था ड्रॉ

अगर हम मुक़ाबले की बात करे तो इस मुक़ाबले में महाराष्ट्र ने 594 रन बनाये थे. दरअसल इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी असम ने की, लेकिन असम की टीम महज़ 274 रनों पर ही सिमट गयी थी. इसके बाद बारी आयी महारष्ट्र के टीम की. महाराष्ट्र की ओर से सिद्धेश वीर ने भी शतकीय पारी खेली थी. लेकिन बीच में जब महारष्ट्र की पारी लड़खड़ाई तो ऐसे में केदार जाधव ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए शानदार पारी खेली.

हालांकि,  283 बनाने के बाद वो रियान पराग की गेंद पर अपना कैच थमा बैठे और आउट हो गए. लेकिन उनकी इस शानदार पारी से महारष्ट्र ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन बावजूद इसके महारष्ट्र को इस मुक़ाबले में जीत हासिल नहीं हुई. ये मुक़ाबला अंत में ड्रा हो गया था.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4..’, केएल राहुल की हार्ट ब्रेकिंग पारी, टुक-टुक खेलते हुए मुश्किल से 199 तक पहुंचे, फिर हो गए आउट