Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,6….. 141 बॉल पर 277 रन, वनडे में इस बल्लेबाज का कोहराम, जड़े 25 चौके 15 छक्के

6,6,6,6,6,6..... 277 runs on 141 balls, this batsman's chaos in ODI, hit 25 fours and 15 sixes.

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं। जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। आज हम भी आपको एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिसने वनडे क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोहरा शतक लगाया था।

हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कहीं और नहीं बल्कि भारत का ही खिलाड़ी है। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायन जगदीसन हैं। जगदीसन ने शानदार बल्लेबाजी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था।

जगदीसन ने मचाया था कोहराम

6,6,6,6,6,6..... 141 बॉल पर 277 रन, वनडे में इस बल्लेबाज का कोहराम, जड़े 25 चौके 15 छक्के 1

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायन जगदीसन का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और अपने लिस्ट ए करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।

नारायन जगदीसन ने महज 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली थी और उन्होंने इस दौरान 25 चौके और 15 छक्के लगाए थे। जगदीसन ने 277 रन बनाकर लिस्ट ए फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इतिहास रचा। जगदीसन की शानदार पारी के चलते तमिलनाडु ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे।

6,6,6,6,6,6..... 141 बॉल पर 277 रन, वनडे में इस बल्लेबाज का कोहराम, जड़े 25 चौके 15 छक्के 2

435 रनों से तमिलनाडु ने जीता था मुकाबला

बता दें कि, अरुणचाल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच बेंगलुरु के मैदान पर मुकाबला खेला गया था। जिसमें तमिलनाडु ने शानदार बल्लेबाजी की नारायन जगदीसन की शानदार पारी के चलते टीम 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाने में सफल रही।

तमिलनाडु की तरफ से जगदीसन के अलावा साई सुदर्शन ने भी 102 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 507 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश टीम महज 71 रनों पर ही सिमट गई और टीम को 435 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अभी तक नहीं मिला है टीम इंडिया में खेलने का मौका

तमिलनाडु के 29 वर्षीय बल्लेबाज नारायण जगदीसन को अभी तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने घरेलु क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। जगदीसन के नाम 50 फर्स्ट क्लॉस मैचों में 49 की औसत से 3304 रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम लिस्ट ए में 46 की औसत से 2728 रन हैं। वहीं, उन्होंने 66 टी20 मैचों में 1475 रन बनाए हैं।

Also Read: रविचंद्रन अश्विन से पहले इन 39 क्रिकेटरों को मिल चुका हैं पद्मश्री अवार्ड, लेकिन रोहित-बुमराह जैसे क्रिकेटर शामिल नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!