Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. 30 चौके, 7 छक्के, शिखर धवन को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, ODI में 248 रन ठोक मचाई तबाही

6,6,6,6,6,6…. 30 fours, 7 sixes, Shikhar Dhawan got the enthusiasm of youth in old age, created havoc by scoring 248 runs in ODI

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत के पिछले दशक के सबसे ताबड़तोड़ ओपनर थे. रोहित शर्मा के आक्रामक रवैया अपनाने से पहले धवन की टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी. धवन ने अपनी तबडतोड बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताने में मदद की है. धवन ने वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अलग रुतबा कायम किया हुआ था.

धवन लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने थे. धवन के पास वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक मारने का मौका था लेकिन वो कुछ रनों से चूक गए थे.

Shikhar Dhawan ने रचा इतिहास

6,6,6,6,6,6…. 30 चौके, 7 छक्के, शिखर धवन को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, ODI में 248 रन ठोक मचाई तबाही 1

इस आर्टिकल में हम धवन की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. दरअसल ये मैच इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए बीच साल 2013 में खेला गया था. इस मैच में शिखर ने 194 मिनट तक क्रीज़ में बिताये थे जिसमें उन्होंने 150 गेंदों में 30 चौके और 7 छक्के की मदद से 248 रन बनाये, जिसमें इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ए के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की.

पुजारा ने भी लगाया शतक

चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन ने इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों को सफलता का स्वाद नहीं चखने दिया और दोनों ने मिलकर आसानी से रन बनाना जारी किया. दोनों ने मिलकर 285 रनों की साझेदारी कर डाली। पुजारा ने भी इस मैच में शतक जड़ा. पुजारा ने 97 गेंदों में 109 रन बनाये. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 433 रन बनाये.

अफ्रीका ने दिखाया जज्बा

साउथ अफ्रीका के सामने लक्ष्य बहुत बड़ा था जिसको देखकर लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के हाथ से ये मैच निकल चुका है. रीज़ा हेंड्रिक्स और रूसो ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रीज़ा और वॉन जारसवेल्ड के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने कुछ लड़ाई दिखाई लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण अफ्रीका की पहुँच से दूर जा चूका था. जिसकी वजह से अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में आउट होते चले गए और टीम इंडिया ये मैच 40 रनों से जीत गई.

Also Read: इंग्लैंड में होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली-अश्विन का फेयरवेल, सचिन-द्रविड़ के बेटे का डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!