6,6,6,6,6,6….. 33 fours, 9 sixes, Cheteshwar Pujara's spirit came on Dinesh Chandimal, he scored a total of 354 runs while playing a long innings

Dinesh Chandimal: चेतेश्वर पुजारा भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। 36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और वह कई-कई घंटे तक क्रीज पर डटे रहे हैं। कुछ उन्हीं के अंदाज में श्रीलंकाई दिग्गज दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने भी कमाल की पारी खेली है। चंडीमल भी करीब डेढ़ से दो दिन मैदान पर टिके रहे और 354 रन बना दिए। तो आइए आज उनके इसी 354 रन की ऐतिहासिक पारी के बारे में जानते हैं।

Dinesh Chandimal में आई पुजारा की आत्मा

Dinesh Chandimal

श्रीलंका के 35 वर्षीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने अपने क्रिकेट करियर में कई दमदार पारियां खेली हैं। लेकिन चेतेश्वर पुजारा के अंदाज में उन्होंने जो 354 रनों की पारी खेली है वह आज तक उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने यह पारी साल 2020 में श्रीलंका के प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टीयर वन के दौरान खेली थी। इस बीच उन्होंने श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेलते हुए 351 गेंदों में 354 रन बनाए थे।

दिनेश चंडीमल ने जड़े थे 33 चौके और 9 छक्के

SL Army vs Saracens, Super Eight at Katunayake,

उन्होंने यह कारनामा सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ किया था। उन्होंने 351 गेंदों में 33 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 374 बनाए थे। इस दौरान वह नॉट आउट रहे थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 90.53 का था, जो कि रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन है। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 642 रन बनाए थे।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 642 रन बनाने के बाद श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पारी को घोषित कर दिया था और विरोधी टीम पहली पारी में 259 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था। फॉलो ऑन मिलने के बाद भी सारासेन्स की टीम का काफी खराब प्रदर्शन था।

दूसरी पारी में सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब ने पांच विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए थे। हालांकि खेल खत्म होने की वजह से मैच ड्रॉ रहा। वरना इस मुकाबले में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब को अच्छे खासे अंतर से जीत हासिल होती। साथ ही साथ दिनेश चंडीमल भी यह पारी अपने जीवन भर याद रखते।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! रोहित-कोहली-बुमराह को आराम, तो 3 बूढ़े खिलाड़ी वापस