6,6,6,6,6,6..... 33 fours, 9 sixes, Dinesh Chandimal broke all the records of cricket, played a historic inning of 354 runs.

दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal): दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका के पिछले कुछ समय के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जाते है लेकिन उनके पास जितना टैलेंट था उस हिसाब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं किया है. हालाँकि उन्होंने बीच बीच में अपने टैलेंट की झलक पूरी दुनिया को दिखाई है. वो जब भी लय में होते है तो उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती है. उन्होंने ऐसी ही पारी खेली थी जिसके बाद उन्होंने सभी रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया था.

Dinesh Chandimal ने जड़ा तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6..... 33 चौके 9 छक्के, दिनेश चांदीमल ने तोड़े क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड, 354 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी 1

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम दिनेश चांदीमल की ऐसी ही पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. दरअसल ये मैच साल 2020 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरकेंस के बीच श्रीलंका की घरेलू प्रतियोगिता में खेला गया था. इस पारी में दिनेश ने 391 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्कों की वजह से 354 रन बनाये थे.

Dinesh Chandimal के आगे नतमस्तक हुई सरकेंस

इस मैच में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबज जल्दी आउट हो गए, लेकिन अशन और पथुम ने साझेदारी करके टीम को संकट से निकला।

सरकेंस ने कुछ जल्दी विकेट लेकर वापसी की लेकिन दिनेश चांदीमल एक छोर पर जम गए और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से उन्होंने ऐसी पारी खेल दी जिसकी सभी कल्पना करते है. दिनेश चांदीमल की पारी की बदौलत उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 642 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी.

सरकेंस की तरफ से कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन गामिंडू कनिष्का को छोड़कर कोई भी उसे भुना नहीं पाया, हालाँकि वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए. उनके 95 रनों की बदौलत टीम 259 रन बनाने में सफल हुई. सरकेंस की टीम श्रीलंका आर्मी की टीम से बहुत पीछे थी जिसकी वजह से उन्होंने फॉलो ऑन दिया था.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि फॉलो ऑन में भी वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकें और उनके 76 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन समय की कमी के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, जिसकी वजह से ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

6,6,6,6,6,6..... 33 चौके 9 छक्के, दिनेश चांदीमल ने तोड़े क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड, 354 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी 2

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. बाबर आजम ने दिखाई अपनी असली क्लास, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 278 रन की खेली ऐतिहासिक पारी