दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal): दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका के पिछले कुछ समय के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जाते है लेकिन उनके पास जितना टैलेंट था उस हिसाब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं किया है. हालाँकि उन्होंने बीच बीच में अपने टैलेंट की झलक पूरी दुनिया को दिखाई है. वो जब भी लय में होते है तो उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती है. उन्होंने ऐसी ही पारी खेली थी जिसके बाद उन्होंने सभी रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया था.
Dinesh Chandimal ने जड़ा तिहरा शतक
इस आर्टिकल में हम दिनेश चांदीमल की ऐसी ही पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. दरअसल ये मैच साल 2020 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरकेंस के बीच श्रीलंका की घरेलू प्रतियोगिता में खेला गया था. इस पारी में दिनेश ने 391 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्कों की वजह से 354 रन बनाये थे.
Dinesh Chandimal के आगे नतमस्तक हुई सरकेंस
इस मैच में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबज जल्दी आउट हो गए, लेकिन अशन और पथुम ने साझेदारी करके टीम को संकट से निकला।
सरकेंस ने कुछ जल्दी विकेट लेकर वापसी की लेकिन दिनेश चांदीमल एक छोर पर जम गए और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से उन्होंने ऐसी पारी खेल दी जिसकी सभी कल्पना करते है. दिनेश चांदीमल की पारी की बदौलत उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 642 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी.
सरकेंस की तरफ से कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन गामिंडू कनिष्का को छोड़कर कोई भी उसे भुना नहीं पाया, हालाँकि वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए. उनके 95 रनों की बदौलत टीम 259 रन बनाने में सफल हुई. सरकेंस की टीम श्रीलंका आर्मी की टीम से बहुत पीछे थी जिसकी वजह से उन्होंने फॉलो ऑन दिया था.
हालाँकि फॉलो ऑन में भी वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकें और उनके 76 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन समय की कमी के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, जिसकी वजह से ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.