श्रीलंका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और इन्होंने कई मर्तबा अपनी ठोस बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के लिए मुसीबतें पैदा की हैं। दिनेश चंदीमल के बारे में यह कहा जाता है कि, ये टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इनके आकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं।
दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) के द्वारा खेली गई एक खतरनाक पारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की बराबर कुटाई की थी। इस पारी के बाद कहा जा रहा था कि, जैसे भारतीय टीम में विराट कोहली हैं वैसे ही श्रीलंकाई टीम के पास दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) है जो अपनी बल्लेबाजी से हमेशा ही टीम के लिए मैच जीत रहा है।
Dinesh Chandimal ने खेली 354 रनों की पारी

इन दिनों सोशल मीडिया पर दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) के द्वारा खेली गई एक खतरनाक पारी का जिक्र किया जा रहा है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की बराबर कुटाई की थी। चंदीमल ने यह पारी साल 2020 में खेले गए एक घरेलू टूर्नामेंट में खेली थी और इस दौरान इन्होंने 354 रन बनाए थे।
Tom Banton became the 5th player in this decade to score 350+ in first class cricket. Before him, 4 players had done it.
410* – Sam Northeast (2022)
379 – Prithvi Shaw (2023)
371 – Tom Banton (2025)
366 – Tanmay Agarwal (2024)
354* – Dinesh Chandimal (2020) pic.twitter.com/cN8JybAQsn— Vijay Anaparthi (@VijayCricketFan) April 6, 2025
प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर 1 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरकेन्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में इन्होंने यह पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए 391 गेदों में 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 354 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 90.52 का था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर 1 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरकेन्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच की पहली पारी में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने 8 विकेटों के नुकसान पर 642 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी थी।
इसके जवाब में सरकेन्स स्पोर्ट्स क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने इन्हें फॉलोऑन दिया और इन्होंने तीसरी पारी में मैच समाप्त होने तक 5 विकेटों के नुकसान पर 76 रन बनाए। इस प्रकार से यह मुकाबला रद्द घोषित हुआ था।
इस प्रकार का है प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 178 प्रथम श्रेणी मैचों की 298 पारियों में 48.15 की औसत से 12809 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 35 मर्तबा शतकीय और 64 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस प्रारूप में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबा 354 रन है।
इसे भी पढ़ें – 29 तारीख से ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से किसी प्लेयर को मौका नहीं