Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. 7 छक्के 7 चौके, गेंदबाज उमेश यादव ने रणजी में बल्ले से मचाया कोहराम, 128 रन की खेली तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6…. 7 sixes, 7 fours, bowler Umesh Yadav created chaos with the bat in Ranji, played a stormy inning of 128 runs.

Umesh Yadav : इंडियन टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी रफ्तार और आग उगलती गेंदों के लिए जाने जाते हैं। और तो और उन्होंने कई अहम मौकों पर भारतीय टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में विकेट चटकाकर मैच जिताया है। लेकिन शायद बहुत कम लोगों को पता है कि उमेश सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी विपक्षी टीम की हालत खराब कर सकते हैं। इसका एक शानदार उदाहरण रणजी ट्रॉफी 2015 में देखने को मिला, जब उन्होंने ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए एक विस्फोटक शतक ठोंक डाला।

उमेश यादव ने किया बल्लेबाज़ों से बेहतर प्रदर्शन

Umesh yadav

आपको बता दे साल 2015 में विदर्भ और ओडिशा के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया था। विदर्भ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन विदर्भ टीम की शुरुआत बेहद साधारण रही। मध्यक्रम के बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे और टीम संकट में आ गई। फिर ऐसे समय में जब कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी, तब नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने ऐसा तूफान मचाया कि सभी हैरान रह गए।

Also Read : Cricketers: डिप्रेशन से जूझ रहे इन 4 क्रिकेटरों ने खत्म की अपनी जिंदगी, एक ने संन्यास लेते ही किया सुसाइड

128 रन की विस्फोटक पारी – 7 छक्के, 7 चौके

दरअसल, उमेश यादव ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 128 रन ठोक डाले। बता दे उनकी यह पारी किसी बल्लेबाज से कमतर नहीं थी। वहीं खास बात यह रही कि उन्होंने आक्रामक तेवरों के साथ बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। उमेश यादव की यह पारी तेज गेंदबाज़ों के लिए प्रेरणा देने वाली थी – उन्होंने दिखा दिया कि गेंदबाज़ भी ज़रूरत पड़ने पर बल्ले से कमाल कर सकते हैं।

6,6,6,6,6,6…. 7 छक्के 7 चौके, गेंदबाज उमेश यादव ने रणजी में बल्ले से मचाया कोहराम, 128 रन की खेली तूफानी पारी 1

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक और ऐतिहासिक कीर्तिमान

इसके अलावा यह उमेश यादव के फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक था और वह 9वें नंबर पर शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए। वहीं आमतौर पर इस क्रम पर बल्लेबाजी करने वालों से बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन उमेश ने इस धारणा को तोड़ते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली।

मैच का हाल और उमेश की ऑलराउंड उपस्थिति

साथ ही बता दे विदर्भ ने पहली पारी में 143.3 ओवर में 467 रन बनाए, जिसमें उमेश यादव की 128 रन की पारी ने खास भूमिका निभाई। जवाब में ओडिशा की टीम पहली पारी में 274 रन पर सिमट गई और फॉलोऑन खेलते हुए 6 विकेट पर 230 रन बना पाई। हालांकि, मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन उमेश की पारी ने मैच को दिलचस्प बना दिया।

उमेश यादव का करियर – सिर्फ गेंदबाज़ नहीं, ऑलराउंडर भी

आपको बता दे 37 वर्षीय उमेश यादव ने भारत के लिए अब तक 131 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 शामिल हैं। साथ ही उन्होंने टेस्ट में 170 विकेट और 460 रन, ODI में 106 विकेट और 79 रन, तथा T20 में 12 विकेट चटकाए हैं। बता दे उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 में खेला था। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उमेश ने 124 मैचों में 380 विकेट झटके हैं और 1479 रन भी बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

319
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : ओवल में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर दूध में पड़ी मक्खी की तरह करेंगे बाहर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!