Namibia Cricket Team: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जोकि दुनिया के 100 से अधिक देशों में खेला जाता है और उन्हीं सब देशों में से एक देश नामीबिया है। नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) दुनिया के कमजोर टीमों में से एक मानी जाती है। लेकिन इसके एक बल्लेबाज ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि यह टीम कोई कमजोर टीम नहीं है।
नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) के एक स्टार बल्लेबाज ने महज 33 गेंदों में शतक जड़कर दुनिया हिला दी है और उसने यह शतक किसी मामूली टीम के खिलाफ नहीं बल्कि एशिया की बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ लगाया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने 33 गेंदों में शतक जड़ा है।
नामीबिया क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने जड़ा 33 गेंदों में शतक
दरअसल, नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) के जिस खिलाड़ी ने महज 33 गेंदों में शतक जड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि निकोल लॉफ्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) हैं। 23 वर्षीय नामीबियाई क्रिकेटर निकोल लॉफ्टी-ईटन ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया है।
नेपाल के खिलाफ निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मचाया था कोहराम
बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में नेपाल क्रिकेट टीम, नामीबिया क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच के नेपाल में एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेली गई थी और इसके पहले ही मैच में नेपाल के खिलाफ निकोल लॉफ्टी-ईटन ने शानदार शतक जड़ दिया था। उस मैच में उन्होंने 36 गेंदों में कुल 101 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े थे। उनकी दमदार पारी के बदौलत नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) ने वह मैच 20 रनों से जीत लिया था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। इसके बाद 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम काफी कोशिशों के बावजूद 18.5 ओवरों में ही 186 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इसकी बदौलत नामीबिया ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया। इस दौरान भी निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 2 विकेट लिए और दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।