Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. रणजी में आया रजत पाटीदार नाम का तूफ़ान, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, कूटे इतने रन

Rajat Patidar

Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इन दिनों घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चुना गया था। हालांकि, इस सीरीज में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन इन दिनों वें टीम इंडिया में वापसी के लिए कोशिश कर रहे हैं।

Rajat Patidar ने जब रणजी में खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6.... रणजी में आया रजत पाटीदार नाम का तूफ़ान, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, कूटे इतने रन 1

भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य कहे जाने वाले रजत पाटीदार ने साल 2018 में मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेले मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। पाटीदार ने इस मैच में मुश्किल पिच पर 406 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान उन्होंने 196 रन बनाए थे। 196 रनों की इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 1 छक्का लगाए थे।

टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रयास

रजत पाटीदार इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं औऱ दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं औऱ शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पहले रजत ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए खूब नाम कमाया है। इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।

RCB के कप्तान बनाए जा सकते हैं Rajat Patidar

रजत पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग में  इस साल रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आरसीबी अपने 41 वर्षीय कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज कर सकती है और उनकी जगह युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। ऐसे में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ कप्तान भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक मैच में शतक बनाकर इस खिलाड़ी ने कर ली जगह पक्की, अगले 10 मैचों में जीरो पर OUT होने के बावजूद नहीं होगा बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!