Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. WCL में एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, सिर्फ 46 गेंदों ने ठोके 123 रन

6,6,6,6,6,6..... AB de Villiers thrashed Australia in WCL, scored 123 runs in just 46 balls

AB de Villiers: दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज और मिस्टर 360 कहलाने वाले एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स पारी खेलते पुराने दिनों की याद दिला दी है. डिविलयर्स ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. एबी डिविलयर्स ने भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन उनको बल्लेबाजी करते हुए देख कर लग रहा है कि उन्होंने कभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है.

वो आज भी अपने उसी अंदाज में खेल रहे है जिसके लिए जाने जाते थे. उनके आगे गेंदबाजी करने से डर रहे है. तो चलिए जानते हैं कि डिविलयर्स की बल्लेबाजी से किस टीम की शामत आयी है.

WCL में गरजा AB de Villiers का बल्ला

6,6,6,6,6,6..... WCL में एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, सिर्फ 46 गेंदों ने ठोके 123 रन 1दरअसल इस समय इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स लीग (WCL) खेली जा रही है. जिसमें दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स इस लीग में हिस्सा ले रहे है. इस लीग में साउथ अफ्रीका चैंपियंस, इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें भाग ले रही है. इस लीग का 12वा मैच ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया था.

AB de Villiers ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के खिलाफ लगाया शतक

6,6,6,6,6,6..... WCL में एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, सिर्फ 46 गेंदों ने ठोके 123 रन 2

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलयर्स ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. डिविलयर्स ने इस मैच में 46 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 123 रन ठोक डाले है. डिविलयर्स की इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 267.39 का था. डिविलयर्स की पारी को इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में 108 रन सिर्फ 23 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे. जो उनके कुल रनों का 87 परसेंट थे.

AB de Villiers के आगे बेदम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में अफ्रीका ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया था. कप्तान डिविलयर्स के साथ ओपेनिंग करने जेजे स्मट्स आये थे. डिविलियर्स ने पिछले मैच की फॉर्म को बरक़रार रखते हुए अफ्रीका को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई थी. डिविलयर्स एक तरफ से ब्रेट ली, पीटर सिडल, स्टीव ओ कीफ जैसे दिग्गज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो स्मट्स स्ट्राइक रोटेट करने का काम बखूबी निभा रहे थे.

अफ्रीका ने पॉवरप्ले में 78 रन जोड़े. पॉवरप्ले ख़त्म होने के बाद तो डिविलयर्स पांचवे गियर में बल्लेबाजी करने लगे. उन्होंने इस मैच में मात्र 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इसी डिविलयर्स ने लगातार दूसरे मैच में दूसरा शतक लगा दिया है. हालाँकि सिडल ने उनकी शानदार पारी का अंत डार्सी शार्ट के हाथों कैच आउट कराकर किया था.

स्मट्स ने भी की ऑस्ट्रलियो गेंदबाजों की धुनाई

डिविलयर्स के आउट होने के बाद स्मट्स ने भी अपना गियर बदला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर प्रहार शुरू कर दिया. स्मट्स ने भी 53 गेंदों में 85 रन बनाये जिसके बदौलत अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 241 रन बनाये. स्मट्स और डिविलयर्स को छोड़कर बाकि कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी शुरू नहीं हुई थी.

140
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: मौजूदा समय के इन 3 क्रिकेटरों को रोज चाहिए चिकन-मटन और दारू, इनके बिना नहीं गुजरता इनका दिन

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!