6,6,6,6,6,6... पाकिस्तान का डोमेस्टिक ODI खेलने पहुंचे अब्दुल समद, लगाए सिक्स पर SIX, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बनाए इतने रन 1

अब्दुल समद (Abdul Samad): पाकिस्तान टीम अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते पाकिस्तान टीम में अब हलचल मची हुई है। पाकिस्तान टीम को पहली बार टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के साथ हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके चलते अब पाकिस्तान टीम में आगे चलकर बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है। जिसमें युवा खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) ने तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया है। समद की इस पारी की जमकर तारीफ की जा रही है।

Advertisment
Advertisment

Abdul Samad ने की शानदार बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,6... पाकिस्तान का डोमेस्टिक ODI खेलने पहुंचे अब्दुल समद, लगाए सिक्स पर SIX, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बनाए इतने रन 2

पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में अभी चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है। जिसमें पहला मुकाबला मार्कहॉर्स और पैंथर्स के बीच फैसलाबाद के मैदान पर मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) ने इस मुकाबले में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया।

अब्दुल समद ने मार्कहॉर्स टीम की तरफ से खेलते हुए महज 25 गेंदों का सामना किया और 62 रनों की आतिशी पारी खेली। समद ने अपनी 62 रनों की पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए। अब्दुल समद ने पैंथर्स टीम के गेदबाजो की जमकर धुनाई की।

6,6,6,6,6,6... पाकिस्तान का डोमेस्टिक ODI खेलने पहुंचे अब्दुल समद, लगाए सिक्स पर SIX, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बनाए इतने रन 3

Advertisment
Advertisment

मार्कहॉर्स ने जीता था मुकाबला

बता दें कि, मार्कहॉर्स और पैंथर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मार्कहॉर्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाने में सफल रही। मार्कहॉर्स टीम की तरफ से अब्दुल समद के अलावा कामरान गुलाम ने 115 रन बनाए।

मार्कहॉर्से टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 45 रनों की पारी खेली। 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स टीम 187 रन ही बना पाई और 160 रनों से मुकाबला हार गई। मार्कहॉर्स टीम की तरफ से नसीम शाह और अकिफ जावेद ने 3-3 विकेट चटकाए।

अब्दुल समद का क्रिकेट करियर

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अब्दुल समद 26 साल के हैं और उन्हें अभी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। लेकिन समद ने अबतक 10 फर्स्ट क्लॉस मैचों में 257 रन बनाए हैं। जबकि अब्दुल ने 21 लिस्ट ए मैचों की 19 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 717 रन बनाए हैं। वहीं, अब्दुल समद ने 3 टी20 मैचों में 127 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए हैं।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! सूर्या की जगह नया कप्तान, तो ईशान-पृथ्वी-अभिषेक के साथ फिर नाइंसाफी