6,6,6,6,6,6.... Abhishek Sharma's chaos in Vijay Hazare, hit 43 fours, 21 sixes, scored 397 runs.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। क्योंकि, घरेलु क्रिकेट में अभिषेक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा अभी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे हैं।

अभिषेक शर्मा घरेलु क्रिकेट पंजाब टीम के लिए खेल रहे हैं और उनकी कप्तानी में पंजाब टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका मिलना तय है। जबकि आज हम अभिषेक शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बात करेंगे।

Abhishek Sharma का रहा है शानदार प्रदर्शन

6,6,6,6,6,6.... विजय हजारे में अभिषेक शर्मा का कोहराम, जड़ डाले 43 चौके, 21 छक्के, कूट डाले 397 रन 1

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का प्रदर्शन बेहद ही खास रहा है। क्योंकि, टी20 क्रिकेट के बाद अब अभिषेक शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में धमाल मचाया है।

अभिषेक शर्मा अबतक विजय हजारे ट्रॉफी में 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 66 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट 397 रन बना चुके हैं। अभिषेक शर्मा के नाम अबतक 1 शतक और 2 अर्धशतक है। जबकि उन्होंने अबतक विजय हजारे ट्रॉफी में 43 चौके और 1 छक्के लगाए हैं।

इंग्लैंड सीरीज में मिलेगा मौका!

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। अभिषेक शर्मा के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है।

क्योंकि, अभिषेक शर्मा अबतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। जबकि लिस्ट ए में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

पहले स्थान पर चल रही है पंजाब

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। क्योंकि, अभिषेक शर्मा की कप्तानी में पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल रही है। पंजाब टीम को ग्रुप सी में रखा गया है। अबतक पंजाब ने 6 मुकाबले खेले हैं और 5 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि टीम को 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब टीम अब लगभग अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

Also Read: सिडनी टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, टीम इंडिया पूर्व कोच को आया हार्टअटैक, अस्पताल में लड़ रहे ज़िंदगी-मौत की जंग