Afghanistan: अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और जिससे उनके खेल में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में टेस्ट खेलने वाली सभी टीमों को धूल चटाई है, हालाँकि अभी इसमें टीम इंडिया का नाम शामिल नहीं है.
अफ़ग़ानिस्तान की टीम स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाती है कि यहाँ पर एक से बढ़कर एक अच्छा स्पिन गेंदबाज निकलता है, लेकिन पिछले कुछ समय में अच्छे बल्लेबाज भी निकल रहे है जिससे टीम और मजबूत हो रही है. ऐसे ही अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के बल्लेबाज ने वनडे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों की पारी खेल डाली थी.
समीउल्लाह शेनवारी ने खेली थी तूफानी पारी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवारी है. इस आर्टिकल में हम समीउल्लाह शेनवारी की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.
इस पारी में समीउल्लाह ने 160 मिनट क्रीज़ में बिताये थे और उस दौरान उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 16 चौके और 11 छक्के लगते हुए 192 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान शेनवारी का स्ट्राइक रेट 156.09 का था. उन्होंने अपनी इस पारी में 27 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 130 रन बनाये थे.
अमो रीजन ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर
दरअसल ये मैच अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में ग़ाज़ी अमानुल्लाह खान रीजनल टूर्नामेंट में अमो रीजन और स्पीन घर रीजन के बीच साल 2018 में खेला गया था. अमो रीजन की तरफ से निसार वाहदत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था और मिरवाइस असरफ ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 79 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत अमो घर की टीम ने 346 रनों का स्कोर खड़ा किया.
समीउल्लाह ने अकेले दम जिताया स्पीन घर को मैच
स्पीन घर की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उनके शुरुआती 4 बल्लेबाज 64 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद शुरू हुआ शमीउल्लाह शेनवारी शो. उन्होंने अकेले दम पर इस मैच को अपनी टीम को जीता दिया. स्पीन की टीम से दूसरे टॉप स्कोरर नक़ीब नांगरहरि थे जिन्होंने 42 रन बनाये थे. समीउल्लाह की पारी की बदौलत स्पीन की टीम ने ये मैच 2 गेंद शेष रहते जीत लिया.