पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अक्सर खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया जाता रहता है। लेकिन पाकिस्तानी टीम भी दुनिया के टॉप टीमों में आती है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पाकिस्तान टीम के एक स्टार खिलाड़ी के दमदार शतक के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि उसने महज 50 मिनट बल्लेबाजी कर जड़ा है।
50 मिनट में इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हैं। मालूम हो कि शाहिद अफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 11 शतक लगाए हैं। मगर साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में निकला शतक उनके क्रिकेट करियर का सबसे बेस्ट शतक माना जाता है। चूंकि वह शतक उन्होंने केवल 50 मिनट पूरा कर लिया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में ही 102 रन बना डाले थे।
37 गेंदों में शाहिद अफरीदी ने बनाए थे 102 रन
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में नंबर 3 पर खेलते हुए शाहिद अफरीदी ने 40 गेंदों में 102 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 मिनट बल्लेबाजी की थी और 6 चौकों के अलावा 11 छक्के जड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 255.00 का रहा था। हालांकि उन्होंने अपना शतक 275.68 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया था। उन्होंने 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था और इसी के साथ इतिहास के पन्नों पर अपना नाम भी अमर कर लिया था।
सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले पाकिस्तान बल्लेबाज हैं अफरीदी
इस मैच में 37 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए थे और वह आज तक इस लिस्ट में टॉप पर हैं। सिर्फ पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि ओवरऑल में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। इस लिस्ट में ओवरऑल वह तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर एबी डिविलियर्स और दूसरे पर कोरी एंडरसन हैं। एबी डिविलियर्स के नाम 31 जबकि कोरी एंडरसन के नाम 36 गेंदों में यह कारनामा करने का रिकॉर्ड दर्ज है।