ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ऐसी टीम है, जो क्रिकेट जगत की सबसे बेस्ट टीमों में शीर्ष पर आती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहे कोई द्विपक्षीय श्रृंखला हो या फिर आईसीसी टूर्नामेंट हर जगह अपना जलवा दिखाती है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा खेली गई एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक या दो नहीं नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक रन बनाए थे और एक पारी में 1107 रन बनाने का कारनामा कर डाला था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रचा था इतिहास
दरअसल, हम जिस मैच की बात कर रहें हैं यह साल 1926, शेफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान खेला गया था। यह मैच न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में विक्टोरिया के एक या दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक रन बनाए थे और उनकी पारियों की बदोलत विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में 1107 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। मालूम हो कि यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का एक पारी में सबसे बड़ा टीम टोटल है।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच हुए मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 221 रन बनाए थे। इसके बाद विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में जो किया आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है। इस मैच में विक्टोरिया की ओर से बिल वुडफुल ने 133, बिल पोन्सफोर्ड ने 352, स्टॉर्क हेंड्री ने 100 और जैक राइडर ने 295 रन बनाए थे।
इन चारों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की वजह से विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी में 1107 रन बना डाले और न्यू साउथ वेल्स 886 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट का पीछा करने आई न्यू साउथ वेल्स दूसरी पारी में सिर्फ 230 रन बना सकी और इसकी बदौलत विक्टोरिया ने एक पारी और 656 रनों के अंतर से मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट खत्म होते ही एक साथ टेस्ट से संन्यास लेंगे रोहित-विराट, अब सिर्फ खेलेंगे भारत के लिए ODI क्रिकेट