6,6,6,6,6,6...', Australia remembered its grandmother, Rohit Sharma showed Tendulkar avatar, crushed the Kangaroos by entering the house, scored the fastest century in just 20 balls.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को न जाने कितने मैच जिताये है. वो जब भी शतक लगाते है तो उसको हमेशा बड़ी पारी में तब्दील करते है.

जिसकी वजह से वनडे क्रिकेट में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी शामिल है. बड़े खिलाड़ियों के लिए ये कहा भी जाता है कि जितनी बड़ी विपक्षी टीम उतना ही बड़ा उस खिलाड़ी का प्रदर्शन होता है. रोहित शर्मा ने भी बड़ी टीमों के साथ मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाकर अपने आप को साबित किया है.

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने उड़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियाँ

6,6,6,6,6,6...', ऑस्ट्रेलिया को याद आई नानी, रोहित शर्मा ने दिखाया तेंदुलकर अवतार, कंगारुओं को घर में घुसकर रौंदा, मात्र 20 गेंदों में जड़ा सबसे तेज शतक 1

इस आर्टिकल में हम रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेली गई ताबड़तोड़ पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखियां उधेड़कर रख दी थी. रोहित ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पर्थ की मुश्किल पिच पर शतक जड़ा था.

रोहित ने इस मैच में 205 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिसमें उन्होंने 163 गेंदों का सामना किया था. इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के की मादा से 171 रन बनाये थे, रोहित ने बाउंड्री की मदद से उन्होंने 94 रन जोड़े थे.

Rohit Sharma और कोहली के आगे बेबस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच साल 2016 में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन जल्दी ही आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के जय और वीरू मतलब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले तो पारी को संभाला उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुलाई शुरू की. विराट इस मैच में शतक लगाने से चूक गए और उन्होंने 91 रन बनाये लेकिन रोहित ने इस मैच में 171 रनों की वजह से टीम इंडिया ने इस मैच में 309 रन बनाये.

स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली ने छीना भारत के हाथ से मैच

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बड़े स्कोर का बचाव करने के लिए शुरुआत तो अच्छी की लेकिन टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन स्टीव स्मिथ ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया और जॉर्ज बेली ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. दोनों ने शतक लगते हुए ये मैच भारत के हाथों से छीन लिया और ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद रहते हुए ये मैच आसानी से 5 विकेट शेष रहते जीत लिया.

6,6,6,6,6,6...', ऑस्ट्रेलिया को याद आई नानी, रोहित शर्मा ने दिखाया तेंदुलकर अवतार, कंगारुओं को घर में घुसकर रौंदा, मात्र 20 गेंदों में जड़ा सबसे तेज शतक 2

Also Read: 6,6,6,6,6,6…’, ऑक्शन में जिसे MI ने नहीं दिया भाव, उसने टी20 को बनाया टी10, डिविलियर्स बन गेंदबाजों की बनाई चटनी, सिर्फ 26 गेंदों में बनाए 130 रन