Shreyas Iyer: भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बीते कुछ समय से लगातार फॉर्म में चल रहे हैं और वह एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। उन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस विजय हजारे ट्रॉफी सीजन उन्होंने 325 के औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं।
विजय हजारे में श्रेयस अय्यर ने मचाया कोहराम
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 5 मैचों की 5 पारियों में 325 के औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 137* का रहा है और उन्होंने इस सीजन 2 शतक जड़े हैं। वह मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं। इस सीजन वह 5 मैचों में केवल एक बार आउट हुए हैं।
केवल एक बार आउट हुए हैं श्रेयस अय्यर
30 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए पहले मैच में नाबाद 114 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 44*, तीसरे में 17, चौथे में 137* और पांचवें में 13* रन बनाए थे। इस सीजन वह और अधिक रन बना सकते थे और कई ऐतिहासिक पारियां खेल सकते थे। लेकिन वह अपनी टीम को नॉक आउट्स में नहीं पंहुचा सके, जिसके वजह से उनका यह शानदार प्रदर्शन यही रुक गया।
कुछ ऐसा है विजय हजारे का रिकॉर्ड
भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक कुल 1829 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 मैचों की 40 पारियों में 60.96 की औसत से 1829 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 105.05 का रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 7 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 144 का रहा है।