6,6,6,6,6,6... Ben Stokes shone in the ODI match, played a quick inning of 182 runs, hit 15 fours and 9 sixes.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes): कहते हैं कि “अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है”, लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए ये कहावत फिट नहीं बैठती है. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली है जहाँ उन्होंने अकेले दम पर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है. 2019 वर्ल्ड कप फाइनल और हेडिंग्ले में खेली गयी उनकी पारियां क्रिकेट की दो बेस्ट पारियों में से है.

बेन स्टोक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर्स में से एक है. उन्होंने अपने बलबूते पर न जाने कितने मैच इंग्लैंड की टीम को जीता रखे है. साल 2019 उनके क्रिकेटिंग करियर का सबसे यादगार साल था. जिसमें उन्होंने अपने दम पर वर्ल्ड कप और एशेज हार से बचाने में अहम भूमिका निभायी थी. इंग्लैंड की टीम अपने क्रिकेटिंग इतिहास में सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप जीत पायी है जिसमें स्टोक्स का योगदान बहुत ज्यादा था.

Ben Stokes ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,6,6.... वनडे मुकाबले में चमक गए बेन स्टोक्स, खेली 182 रन की ताबड़तोड़ पारी, ठोके 15 चौके 9 छक्के 1

इस आर्टिकल में हम स्टोक्स की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. स्टोक्स की ये पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि उन्होंने 2022 में अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उसके बाद उन्होंने संन्यास वापस लेने के बाद उनकी पहली वनडे सीरीज थी. स्टोक्स ने इस पारी में 185 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया था और उसमें उन्होंने 15 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 182 रन बनाये थे. इस दौरान स्टोक्स का स्ट्राइक रेट 146.77 का था. उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 114 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से 24 गेंदों में बनाये थे.

6,6,6,6,6,6.... वनडे मुकाबले में चमक गए बेन स्टोक्स, खेली 182 रन की ताबड़तोड़ पारी, ठोके 15 चौके 9 छक्के 2

स्टोक्स और रॉय की पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच साल 2023 में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स के तूफानी 182 और जैसन रॉय की शानदार पारी की वजह से बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जैसन रॉय शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन उन्होंने 96 रन बनाये थे जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने 368 रन बनाये थे. इस मैच में न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था.

न्यूज़ीलैंड को मिली बड़ी हार

न्यूज़ीलैंड की टीम इस पहाड़ से स्कोर के सामने काफी दबाव में थी. जो उनकी बल्लेबाजी में साफ़ झलक रहा था. ग्लेन फिलिप्स को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था जिसका नतीजा ये हुए थे कि न्यूज़ीलैंड की टीम 187 रनों पर ढेर हो गयी और इंग्लैंड ने ये मैच 181 रनों से जीत लिया था.

Also Read: चिकन-मटन छोड़िये सूअर का मांस और बीफ तक खा जाता हैं ये भारतीय क्रिकेटर, दारु के साथ रोज गटकता नॉनवेज