Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6..’, पृथ्वी शॉ का भयानक रूप देख घबराए गेंदबाज, 220 के स्ट्राइक रेट से मचाया तांडव, मात्र 22 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में, वह मुंबई के लिए खेलते हैं और पहले दिल्ली कैपिटल्स और नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों पृथ्वी शॉ की एक तूफानी पारी खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाले शॉ (Prithvi Shaw) ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंदों पर 134 रन ठोक तहलका मचा दिया। उनकी इस दमदार पारी में कुल 13 चौके और 9 आसमानी छक्के शामिल थे।

Prithvi Shaw की तूफानी पारी

Prithvi Shaw
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई के लिए शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए असम के खिलाफ महज 61 गेंदों पर 134 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शानदार चौके और 9 दर्शनीय छक्के देखने को मिले थे। इस मैच में शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के गेंदबाजों की कुटाई 219.67 के स्ट्राइक रेट से की थी। शॉ ने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था जबकि 46 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था।

Prithvi Shaw की पारी ने दिलाई मुंबई को जीत

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दमदार शतक की मदद से असम के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। शॉ के अलावा यशस्वी जायसवाल ने नंबर तीन पर उतरकर 30 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। मुंबई के 230 रन के जवाब में असम की टीम 19.3 ओवर में 169 रन ढेर हो गई और मुंबई ने शॉ की कप्तानी में यह मुकाबला 61 रन से जीत लिया था।

Prithvi Shaw से जुड़ी रोचक बातें

उनका जन्म 9 नवंबर 1999 को महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था। उन्होंने 2018 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया। उन्होंने अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने पहले ही मैच में शतक बनाया। ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय बने।
उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें हैरिस शील्ड मैच में 546 रनों की उनकी ऐतिहासिक पारी भी शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 244 रन है, जो उन्होंने नॉर्थamptonshire के लिए खेलते हुए बनाया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!