6,6,6,6,6,6...Bowlers scared of Rohit Sharma's terror, Hitman scored 186 runs in just 42 balls.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब रोहित शर्मा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अबतक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार पारी खेल चुकें हैं। लेकिन उनके द्वारा खेली गई श्रीलंका के खिलाफ एक ऐसी पारी है। जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और महज 42 गेंदों में ही 186 रन ठोक दिए थे।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6...रोहित शर्मा के आतंक से सहमे गेंदबाज, महज 42 गेंदों पर हिटमैन ने ठोके 186 रन 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अबतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगा चुकें हैं। ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। जबकि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए साल 2014 वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में महज 173 गेंदों का सामना किया तह और 152 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। अगर रोहित के केवल बॉउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने महज 42 गेंदों में ही 186 रन बनाए थे।

6,6,6,6,6,6...रोहित शर्मा के आतंक से सहमे गेंदबाज, महज 42 गेंदों पर हिटमैन ने ठोके 186 रन 2

Advertisment
Advertisment

भारत ने जीता था मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस वनडे सीरीज में इंडिया को जीत मिली थी। जबकि बात करें इस मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने रोहित शर्मा के 264 रनों की ताबड़तोड़ पारी के चलते 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाने में सफल रही।

रोहित के अलावा विराट कोहली ने 66 रन बनाए थे। 405 रनों के जवाब में श्रीलंका टीम महज 251 रनों पर ही सिमट गई और इंडिया ने आसानी से 153 रनों से मुकाबला जीत लिया था।

शानदार है रोहित शर्मा का वनडे करियर

बात करें अगर, दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की तो उनका वनडे करियर बेहद ही शानदार रहा है। क्योंकि, रोहित शर्मा अबतक 265 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 257 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। जबकि रोहित के नाम अबतक वनडे क्रिकेट में 57 अर्धशतक और 31 शतक है। वहीं, रोहित शर्मा ने नाम वनडे क्रिकेट में कुल 9 विकेट हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6… यूसुफ पठान बने टीम इंडिया के लिए मसीहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिताया नामुमकिन मैच, बल्ले और गेंद दोनों से मचाया कोहराम