क्रिकेट में अपने शतक बनते तो बहुत देखा होगा. कई बार आपने बड़े खिलाड़ियों को दोहरा शतक मारते हुए भी देखा होगा. रणजी के एक खिलाड़ी ने ऐसा धमाल कर दिया जिसे देख अच्छे अच्छों के पसीने छूट गए. सभी ने इस खिलाड़ी के बल्ले से आए चौके और छक्कों का खूब आनंद लिया.
इस खिलाड़ी ने पूरे मैदान में अपना दबदबा कायम कर दिया. करता भी क्यों न ये खिलाड़ी आखिर धोनी की अगुवाई में जो रहा है. आज आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने धोनी की अगुवाई में आते ही अपने बल्ले का धागा ऐसा खोला कि सीधा ठहरा शतक ही जड़ दिया. आइए जानते हैं कि आखिर कब धोनी के इस चेले ने कर दिया ये बड़ा कारनामा.
नारायण ने जड़ा तिहरा शतक
दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं ये साल 2024 में तमिल नाडु के कोयंबटूर में खेला गया था. रणजी ट्रॉफी का ये मुकाबला चंडीगढ़ बनाम तमिल नाडु के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में तमिल नाडु की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नारायण जगदीशन ने शानदार पारी खेली.
नारायण ने इस मुकाबले में तिहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने इस मुकाबले में सुझबुझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 79.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में 403 गेंदों का सामना करते हुए 321 रन अपने खाते में जोड़ लिए. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 5 छक्के भी जड़े. गेंदबाजों के पास उन्हें आउट करने का कोई विकल्प ही नजर नहीं आ रहा था. बता दें नारायण आईपीएल में चेन्नई (CSK) का हिस्सा थे.
जानें मुक़ाबले में क्या हुआ था?
वहीं अगर हम इस मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. चंडीगढ़ की टीम ने महज 111 रनों पर ही सिमट गई थी. चंडीगढ़ के बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह बिखर गए थे. वहीं जवाब में तमिल नाडु की टीम ने इस मुकाबले में पहले इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
बल्लेबाजी करने आए नारायण ने अकेले ही टीम की पारी को संभाल दिया. इसके साथ ही प्रदोष और बाबा ने भी शतकीय पारी खेली. तमिल की टीम ने 610 रन बनाए. वहीं दूसरे इनिंग में भी चंडीगढ़ की टीम 206 पर ऑलआउट हो गई और तमिल नदी ने इस मुकाबले को 239 रन से अपने नाम कर लिया था.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट खेलने के लिए तैयार हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, गंभीर-रोहित के कोटे से 4-4 खिलाड़ी शामिल