6,6,6,6,6,6..', Dhoni's nephew's explosive innings in Vijay Hazare Trophy, bowlers were in bad shape, played an inning of 120 runs in just 24 balls.

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy): एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत के सबसे सफल कप्तान और फिनिशर है. हालाँकि उनकी कप्तानी के आगे उनकी बल्लेबाजी कहीं छुप सी जाती है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है और बहुत सी बार टीम इंडिया को सस्ते में आलआउट होने से भी बचाया है.

धोनी के रहते हुए मैच इंडिया से कितना भी दूर क्यों न लग रहा हो लेकिन जब तक धोनी क्रीज़ पर होते थे तो वो मैच भारत के हक़ में ही जाता था. और अब उनका मुंह बोला भतीजा भी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहा है. उनके भतीजे ने भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों का कचूमर निकल दिया है.

धोनी के भतीजे शुभम ने Vijay Hazare Trophy में खेली थी ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,6,6..', विजय हज़ारे ट्रॉफी में धोनी के भतीजे की विस्फोटक पारी, गेंदबाजों का किया बुरा हाल, मात्र 24 गेंदों में खेली 120 रन की पारी 1

इस आर्टिकल में हम धोनी के मुंह बोले भतीजे की उस विस्फोटक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. दरसल धोनी के मुंह बोले भतीजे शुभम खजुरिया है. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 120 रन बनाये थे. इस पारी में उन्होंने 16 गेंदों में 80 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

शुभम और हेनन के शतक के चलते कश्मीर ने बनाये 350 रन

दरअसल ये मैच साल 2022 में विजय हज़ारे ट्रॉफी में असम और जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया था. इस मैच में जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी की. जिसमें कश्मीर की तरफ से उनके टॉप 3 बल्लेबाजों को शुरुआत मिली और उनमें से दो ने उसको बड़ी पारी में तब्दील करते हुए शतक लगा दिया. शुभम ने 120 तो हेनन नजीर ने 113 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी. अंत में फ़ाज़िल रशीद के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत जम्मू कश्मीर ने 350 रन बनाये.

पराग और ऋषव ने जिताया आसाम को मैच

असम की टीम को कश्मीर ने बड़ा लक्ष्य दिया था. कश्मीर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आसाम के शुरुआती दो विकेट भी जल्द झटक लिए. हालाँकि उसके बाद रियान पराग और ऋषव दास के आगे कश्मीर के गेंदबाजों की एक न चली. पराग ने कश्मीर के गेंदबाजों पर काउंटरअटैक शुरू किया और देखते ही देखते दोनों कश्मीर के हाथ से मैच को छीन ले गए.

रियान ने 116 गेंदों में 12 चौके और 12 छक्कों की मदद से 174 रन बनाये जबकि ऋषव ने 118 गेंदों में 114 रन बनाये. जिसकी बदौलत आसाम ने ये मैच 23 गेंद रहते जीत लिया था.

6,6,6,6,6,6..', विजय हज़ारे ट्रॉफी में धोनी के भतीजे की विस्फोटक पारी, गेंदबाजों का किया बुरा हाल, मात्र 24 गेंदों में खेली 120 रन की पारी 2

Also Read: रोहित शर्मा के आगे दो पल भी नहीं टिकेगा भारत का पड़ोसी मुल्क, मात्र 166 करोड़ में बिक जाएगा देश का क्रिकेट बोर्ड