6,6,6,6,6,6.... Dinesh Chandimal created history, made Sri Lankan cricket proud by playing a stormy innings of 354 runs

Dinesh Chandimal: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने कई बार अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। चंडीमल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के दम पर श्रीलंकाई टीम को कई मैचों में विजेता बनाया है और आज हम चंडीमल के एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 354 रन बनाए हैं। तो आइए श्रीलंकाई स्टार दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) के इस पारी के बारे में बारीकी से जानते हैं।

Dinesh Chandimal ने बनाए 354 रन

dinesh chandimal 354

Advertisment
Advertisment

बता दें कि दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में 50 से भी ज्यादा शतक जड़ रखे हैं, जिसमें डोमेस्टिक से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के शतक भी शामिल हैं। लेकिन साल 2020 में प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर ए में खेली गई 354 रनों की पारी उनके क्रिकेट करियर की बेहतरीन पारियों में से एक है।

उस दौरान उन्होंने श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 391 गेंदों में 354 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 33 चौके और 9 बेहतरीन छक्के भी देखने को मिले थे। उन्होंने यह कारनामा सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ किया था और उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पहली पारी में 642 रन बना लिए थे।

श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पहली पारी में बनाए थे 642 रन

श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 642 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने सबसे अधिक 354 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी पहली पारी में सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब केवल 259 रन ही बना सकी थी, जिस वजह से उसे फॉलो ऑन दे दिया गया था।

दूसरी पारी में भी सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब का हाल काफी खराब ही था। मगर ओवर खत्म होने की वजह से मुकाबला ड्रा हो गया। इस दौरान दूसरी पारी में सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब ने 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी भारत, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा