दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal): दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंका को कुछ मैच भी जिताये है लेकिन उनके पास जितना टैलेंट है उस हिसाब से वो प्रदर्शन नहीं कर पाए है.
लेकिन जिस मैच में वो चलते है उस मैच को एकतरफा करके रख देते है. उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में खेली गयी शतकीय पारी को कोई नहीं भुला होगा. हालाँकि उस मैच में श्रीलंका को
जीत नहीं मिली थी लेकिन उनकी ये पारी आज भी लोगों को याद है.
Dinesh Chandimal ने खेली थी लाजवाब पारी

इस आर्टिकल में हम दिनेश चांदीमल की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम को नाकों चने चबवा दिए थे. इस पारी में चांदीमल ने 391 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से उन्होंने 354 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. चांदीमल ने इस पारी में 186 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये थे.
Dinesh Chandimal की पारी की बदौलत श्रीलंका आर्मी ने बनाया विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच श्रीलंका में प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर ए में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सारकेंस के बीच साल 2020 में खेला गया था. श्रीलंका आर्मी के ओपनिंग बल्लेबाज अशन ने अर्धशतक लगाया और उनका साथ पथुम दिलशान ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए शतक लगाया था.
इसके बाद दिनेश चांदीमल ने जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने बाकी बल्लेबाजों की मदद से अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी. चांदीमल के 354 रनों की मदद से श्रीलंका आर्मी की तरफ से 8 विकेट पर 642 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
सारकेंस की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गामिंडू कनिष्का को छोड़कर को भी बल्लेबाज श्रीलंका आर्मी की तरफ से नहीं टिक सका. अंत के बल्लेबाजों ने उनका साथ निभाया जिसकी वजह से सारकेंस की टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में तो सफल हुई लेकिन फॉलो ऑन नहीं बचा सकी. सारकेंस की टीम 259 रनों पर आलआउट हो गई.
ड्रा हुआ मैच
सारकेंस की दूसरी पारी में भी उनके बल्लेबाजों ने कोई सबक नहीं लिया और ख़राब शॉट खेलकर अपना विकेट खोते रहे. हालाँकि समय की कमी के कारण सारकेंस की टीम मैच हारने से बच गई और दिन का खेल समाप्त होने तक सारकेंस ने 5 विकेट पर 76 रन बना लिए थे. ये मैच अंततः ड्रा पर समाप्त हो गया.

Also Read: VIDEO: एडिलेड टेस्ट में चोटिल हो गया टीम इंडिया का सबसे अहम खिलाड़ी, पूरी सीरीज से होगा बाहर! मोहम्मद शमी रिप्लेसमेंट