Rohit Sharma 264 Record: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है। रोहित ने 264 रनों की पारी खेल इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर रखा है।
लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 268 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से चार कदम आगे है। तो आइए जानते हैं कौन है वह इंग्लिश बल्लेबाज, जिसने 50 ओवर क्रिकेट में अपने बल्ले से कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस बल्लेबाज ने किया है कीर्तिमान स्थापित

बता दें कि जिस बल्लेबाज ने 268 रन की विस्फोटक पारी खेलने का कारनामा कर रखा है वह इंग्लैंड के अली ब्राउन (Ali Brown) हैं। मालूम हो कि इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज अली ब्राउन ने साल 2002 में हुए चेल्टेनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी के दौरान 160 गेंद में 268 रन बनाए थे और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
उनका यह रिकार्ड काफी समय तक कायम रख रहा। हालांकि बाद में भारत के नारायण जगदीशन ने 277 रन बनाकर उन्हें भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी रोहित ही टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं। अली ब्राउन का रिकॉर्ड सिर्फ लिस्ट ए क्रिकेट में है और आने वाले कई सालों तक इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज शायद उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकेगा।
बल्ले से की चौके-छक्कों की बरसात

सरे की ओर से ओपन करते हुए अली ब्राउन ने 160 गेंद में 268 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 12 छक्के जड़े थे। उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का रहा था। इस दौरान उनकी टीम उनकी पारी की बदौलत 438 रन बनाने में सफल रही थी और अंत में उसने मुकाबला भी जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
सरे और ग्लेमोर्गन के बीच हुए मुकाबले में जब टॉस उछला तो वो गिर सरे के पक्ष में और सरे ने पहले बैटिंग का निर्णय लिया। इसके बाद इस टीम ने लगातार चौके-छक्कों की बरसात करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8.76 के रन रेट से 438 रन बना दिए। इस बीच अली ब्राउन के 268 रनों के अलावा इयान वार्ड ने 97 रनों की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से डैरेन थॉमस सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने में सफल रहे।
439 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन की टीम ने काफी कोशिश की और अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन 49.5 ओवर में यह टीम 429 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते इसने 9 रन से मुकाबला गंवा दिया। इसके टॉप रन स्कोरर रहे कप्तान और सलामी बल्लेबाज रॉबर्ट क्रॉफ्ट जिन्होंने, 119 रन बनाए।
वहीं डेविड हेम्प भी 102 रन बनाने में सफल रहे। सरे की ओर से एडम हॉलिओके ने सबसे ज्यादा पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और एक ऐतिहासिक मुकाबले में अपना नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्द करा लिया।
FAQs
रोहित शर्मा का बेस्ट वनडे स्कोर क्या है?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी, MI और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल