6,6,6,6,6,6..... Explosive performance by Indian women's team, bowlers created havoc! Scored 390 runs while dealing fours and sixes.

भारत: मॉडर्न डे क्रिकेट में आजकल कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं रहा है. वनडे क्रिकेट में आजकल 300 रन तो आसानी से बन रहे है. गेंदबाजों की कोई अहमियत ही नहीं रही है. ये सब मेंस क्रिकेट में तो चल ही रहा था लेकिन अब बड़े बड़े स्कोर वुमेंस क्रिकेट में भी बनने लगे है. भारत की महिला टीम ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 390 रनों का पहाड़ सा स्कोर बना दिया है.

वुमेंस क्रिकेट में कम स्कोर ही बनता है और वो भी कभी कभी आसानी से डिफेंड हो जाता है लेकिन अब वुमेंस क्रिकेट में भी खिलाड़ी निडर एप्रोच के साथ आ रहे है जिसकी वजह से वो गेंदबाजों के ऊपर बहुत हावी है.

शेफाली वर्मा ने जड़ा तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6..... भारत की महिला टीम का विस्फोटक प्रदर्शन, बॉलर्स का बनाया कचूमर! चौके-छक्के में डील करते हुए बनाए 390 रन 1

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत की महिला टीम ने किसके खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया है. दरअसल ये मैच सीनियर वुमेंस वनडे ट्रॉफी में बंगाल और हरियाणा के बीच खेला गया है. जिसमें हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शेफाली वर्मा के 197 रनों और सोनिआ मेंधिया और रीमा सिसोदिया के अर्धशतकों की बदौलत हरियाणा ने 389 रन बनाये थे.

शेफाली ने अपनी इस शानदार पारी में 115 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के की मदद से 197 रन बनाये थे और उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171 का था. शेफाली ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 154 रन बाउंड्री से बनाये है. हालाँकि शेफाली दोहरा शतक लगाने से चूक गई थी.

बंगाल की ऐतिहासिक जीत

बंगाल के लिए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था. बंगाल की शुरुआत बहुत अच्छी रही और शुरुआती तीन बल्लेबाजों में से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था जबकि टी सरकार ने शतक लगाया था. बंगाल की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती 10 ओवरों में ही 100 बना दिए थे. धरा गुज्जर ने 41 गेंदों में 61 रन बनाये थे और सस्थि मोंडल ने 29 गेंदों में 52 रन बनाये थे.

अंत में पी बाला ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन बनाये. सरकार ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 113 रन बनाये थे. बंगाल ने ये मैच आसानी से 5 विकेट से 5 विकेट शेष रहते हुए जीता था.

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा का कोहराम, 707 मिनट तक क्रीज पर टिके, खेली 331 रन की पारी