ईशान किशन (Ishan Kishan): ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. वो जिस मैच में चलते है उस मैच को एकतरफा करके रख देते है. उनकी इसी काबिलियत की वजह से उन्हें टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई थी. ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड उन्ही के नाम पर है.
मीडिया ख़बरों की मानें तो, ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट के बीच इस साल की शुरुआत में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर चले आये थे. और उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया था और उनको टीम से भी बाहर कर दिया गया था.
Ishan Kishan ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी
इस आर्टिकल में हम ईशान किशन की विस्फोटक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. ईशान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों का सामना किया था. जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.31 का था. ईशान ने इस पारी में 156 रन बाउंड्री से बनाये थे.
Ishan Kishan और कोहली की बदौलत भारत ने बनाये 409 रन
दरअसल ये मैच बांग्लादेश और इंडिया के बीच साल 2022 में हुआ था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक की बदौलत मैच में 409 रन बनाये थे. टीम इंडिया इस सीरीज में शुरुआती दो मैच हार चुकी थी.
इस मैच में क्लीन स्वीप बचाने के लिए खेल रही थी और इस मैच में रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से ईशान को मायक मिला था और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए दोहरा शतक लगा दिया था.
भारत की बड़ी जीत
बांग्लादेश के लिए इतने बड़ा लक्ष्य का पीछा करना नामुमकिन था और हुआ भी ऐसा ही. बांग्लादेश के बल्लेबाज बढ़ते रन रेट के दबाव में जोखिम भरे शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खोते रहे. और बांग्लादेश की टीम इस मैच में मात्र 182 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया ने ये मैच आसानी से 227 रनों से जीत लिया.