6,6,6,6,6,6..... Glenn Maxwell wreaked havoc, etching his name in the pages of history by scoring unbeaten 154 runs off 64 balls
Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शीर्ष पर आते हैं। चूंकि वह न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं और उन्होंने कई बार अपने इस अंदाज से ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाया है।
आज हम आपको उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही आतिशी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महज 64 गेंदों में 154 रन बना इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा रखा है।

Glenn Maxwell ने करा रखा है इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज

glenn maxwell 154

दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं, जोकि इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखी गई है। लेकिन आज हम जिस पारी के बारे में बता रहे हैं यह बेहद ही ख़ास है। हम ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकली जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2022 बिग बैश लीग के दौरान मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेली थी।
उस दौरान उन्होंने 64 गेंदों पर 154* रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 22 चौकों के साथ ही साथ 4 छक्के भी जड़े थे और उनकी पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बना दिए थे।

मेलबर्न स्टार्स ने बनाए थे 273 रन

बिग बैश लीग 2022 के दौरान मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच हुए मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ। चूंकि होबार्ट हरिकेन्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना दिए।

होबार्ट हरिकेन्स को मिली 106 रन से हार

इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी 75 रन बनाए। टारगेट चेस करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 167/6 रन ही बना सकी और इसके चलते उसे 106 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे।