हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): हार्दिक पांड्या ने जब से 2023 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद से वापसी की है तब से वो एक अलग ही लय में दिख रहे है। उन्होंने चोटिल होने के बाद अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है जिसका नतीजा भी हमें अब देखने को मिल रहा है।
हार्दिक की बल्लेबाजी में भी और अधिक सुधार देखने को मिला है जिसकी वजह से अब वो और भी अधिक खतरनाक बल्लेबाज बन गए है। हार्दिक ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।
Hardik Pandya की तूफानी पारी
इस आर्टिकल में हम हार्दिक की आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में जानेंगे। जिसमें हार्दिक ने गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़कर रख दी थी। हार्दिक ने इस मैच में मात्र 35 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इस पारी में हार्दिक का स्ट्राइक रेट 211 का था।
गुजरात की टीम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
दरअसल ये मैच बड़ौदा और गुजरात के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला गया। बड़ौदा के कप्तान कुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज आर्य देसाई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। कप्तान अक्षर पटेल ने इस मैच में धीरे बल्लेबाजी की। लेकिन उसके बावजूद गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बना दिए।
Hardik Pandya की पारी के चलते बड़ौदा ने जीता मैच
बडौदा की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द आउट हो गए। लेकिन हार्दिक पांड्या ने शिवालिक शर्मा के साथ मिलकर मैच को एकतरफा बना दिया। हार्दिक ने एक तरफ से काउंटर अटैक करना शुरू किया जिसका नतीजा ये हुआ कि गुजरात के गेंदबाज दबाव में गंदी गेंदबाजी करने लगे और इसका फायदा शिवालिक शर्मा को भी हुआ। हार्दिक ने अंत तक बल्लेबाजी की और मैच खत्म करके आए। बड़ौदा की टीम ने ये मैच आसानी से 5 विकेट से जीत लिया।