हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 4 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। क्योंकि, 22 नवंबर से ही पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाना है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेल चुकें हैं। वहीं, आज हम टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या के एक बेहतरीन शतक की बात करेंगे।
Hardik Pandya ने जड़ा था बेहतरीन शतक
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भले ही अभी टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।
हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए महज महज 96 गेंदों में ही 108 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस शतकीय पारी में हार्दिक पांड्या ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे। हार्दिक की यह टेस्ट फॉर्मेट में पहला शतक लगाया था। हालांकि, अब हार्दिक टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका नहीं दिया गया है।
वनडे और टी20 में खेलते हैं हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब केवल टी20 और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। क्योंकि, हार्दिक साल 2018 में काफी गंभीर तरीके से चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में खेलना छोड़ दिया। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर
बात करें अगर, 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या के नाम 31 की औसत से 532 रन हैं। जबकि इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या के नाम 11 टेस्ट मैचों में 17 विकेट हैं।