6,6,6,6,6,6..', a historic match of red ball cricket, this team scored a mountainous score of 1107 runs with the help of 100 boundaries

रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket): टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है। इसमें खिलाड़ियों के धैर्य और फिटनेस और अन्य पहलुओं का भी पता चलता है। टेस्ट में इस समय कोई टीम 400– 500 रन भी बनाती है तो इसे बड़ा स्कोर माना जाता है, लेकिन ऐसी भी एक टीम हैं जिसने एक पारी में 1100 से ज्यादा रन बनाए थे और अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया था।

यहीं नहीं इस टीम ने एक पारी में 100 से ज्यादा बाउंड्री भी लगाई थी, जिसके चलते उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में पहाड़ सा स्कोर बनाया था।

विक्टोरिया ने बनाए थे 1107 रन 

6,6,6,6,6,6..', रेड बॉल क्रिकेट का ऐतिहासिक मैच, इस टीम ने 100 बाउंड्री की मदद से जड़ा 1107 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर 1

दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच साल 1926 में खेला गया था। विक्टोरिया ने इस मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इतने ज्यादा रन बनाए थे। विक्टोरिया की तरफ से उनके टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाया था।

कप्तान बिल वूडफुल ने 133 रन बनाए थे जिसमें 7 चौके लगाए थे, बिल पोंसफोर्ड ने 352 रन बनाए थे जिसके उन्होंने 36 चौके लगाए थे, जबकि स्ट्रोक हेंड्री ने 100 रन बनाए थे जिसमें 7 चौके शामिल थे और जैक राइडर ने 295 रन बनाए थे जिसमें 33 चौके और 6 छक्के लगाए थे। ऐसे ही अन्य बल्लेबाजों की मदद से विक्टोरिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 1107 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 94 चौके लगाए थे, जबकि 6 छक्के लगाए थे।

सस्ते में आउट हुई न्यू साउथ वेल्स 

न्यू साउथ वेल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉरबर्ट फिलिप्स ही विक्टोरिया के गेंदबाजों का सामना करने में सफल हुए थे। विक्टोरिया की तरफ से आर्थर लिडिकट ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे जिसकी बदौलत न्यू साउथ वेल्स की टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

विक्टोरिया ने न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी, और उन्होंने न्यू साउथ वेल्स ने 1107 रन बनाए थे और उन्होंने पहली पारी के आधार पर न्यू साउथ वेल्स के ऊपर 886 रनों की बढ़त बना की थी।

विशाल अंतर से दर्ज की विक्टोरिया ने जीत 

न्यू साउथ वेल्स की टीम दूसरी पारी में भी सस्ते में ढेर हो गई। अल्बर्ट हार्टकॉप्फ की गेंदबाजी के सामने साउथ वेल्स की टीम ने घुटने टेक दिए और मात्र 230 रनों पर सिमट गई। विक्टोरिया की टीम ने ये मैच पारी और 656 रनों से जीत किया था।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6..’, तबाही का दूसरा नाम ईशान किशन, सहवाग से भी खतरनाक बैटिंग, मात्र 30 गेंदों में जड़े 142 रन