न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान को फिर एक बार हार झेलनी पड़ी. इस बार न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जम कर धुनाई की. एक बल्लेबाज तो पाकिस्तानियों पे ऐसा टूट पड़ा कि इसने महज़ 19 गेंदों पर ही 88 रन जड़ दिए. इस बल्लेबाज के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नज़र आए. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि किस खिलाड़ी ने महज़ 19 गेंदों पर ही 88 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को करारा झटका दिया.
चैपमैन ने खेली धाकड़ पारी
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों पर हावी दिखे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जिसे वो काफी लंबे समय तक याद रखेंगे. लेकिन सबसे ज्यादा धुनाई मार्क चैपमैन ने की. चैपमैन ने महज़ 19 गेंदों में 88 रन बना दिए. आइए जानते है कैसे हुआ ये मुमकिन. दरअसल चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हैं 13 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने ऐसा कर महज़ बाउंड्री से ही 88 रन अपने नाम कर लिए.
कैसी रही चैपमैन की पारी
वहीं अगर हम चैपमैन के पारी की बात करे तो चैपमैन ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब धोया है. इस बल्लेबाज ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी थी. चैपमैन ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 118.92 को स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 132 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए. चैपमैन को काबू करना पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल बनता जा रहा था.
कैसा रहा मैच का हाल
अगर मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से हावी रही. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गवा कर 344 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को टीम को करारी शिकस्त हाथ लगी. पाकिस्तान महज़ 44.1 ओवर तक ही मैदान में टिक पाई. पाकिस्तान की टीम ने 271 रनों पर 10 विकेट गवा दिए थे, और इस मुकाबले को न्यूज़ीलैंड की टीम ने 73 रनों से अपने खाते में कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली.