6,6,6,6,6,6... India got second Pujara from Ranji, scored 928 runs, 80 fours and 11 sixes.

रणजी (Ranji): चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जानें कितने मैच जिताए है। यहीं नहीं टीम इंडिया की पिछली एक दशक में सबसे बड़ी सीरीज जीत दर्ज करने में भी पुजारा की भूमिका बहुत अहम थी। इस बार पुजारा को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज हार के साथ उठाना पड़ा था।

पुजारा के जाने के बाद से टीम इंडिया लगातार उनके रिप्लेसमेंट की खोज में लगी हुई है जिसके लिए उन्होंने कई खिलाड़ियों को उनकी जगह मौका दिया है लेकिन कोई भी उनकी कमी को पूरा नहीं कर पा रहा था लेकिन अब टीम इंडिया को उनकी ही तरह एक बल्लेबाज मिल गया है जो उनकी कमी को पूरा कर सकता है।

तन्मय अग्रवाल निभा सकते हैं पुजारा की भूमिका

6,6,6,6,6,6... रणजी से भारत को मिल गया दूसरा पुजारा, ठोक डाले 928 रन, 80 चौके 11 छक्के 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तन्मय अग्रवाल है। तन्मय अग्रवाल ने इस रणजी ट्रॉफी (Ranji) के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान करके रख दिया है। तन्मय ने अपने दम पर हैदराबाद की बल्लेबाजी का जिम्मा उठा रखा है। तन्मय 29 वर्ष के है और उनको अभी तक टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिला है लेकिन इस प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स उन्हें मौका देने की सोच सकते है।

तन्मय ने मचाया Ranji में कहर 

तन्मय ने अभी तक इस सीजन 7 मुकाबले खेले है, जिनकी 12 पारियों में उन्होंने 77.83 की औसत और लगभग 58 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है। यहीं नहीं इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 177 रन रहा है। इस सीजन में अभी तक उन्होंने 81 चौके और 11 छक्के जड़े है। उन्होंने इस सीजन केवल बाउंड्री की मदद से 390 रन बनाए है, जो कि उनके कुल रनों का लगभग 40 परसेंट है।

शानदार है तन्मय का करियर 

वहीं अगर तन्मय के पूरे करियर को देखें, तो उन्होंने अभी तक 65 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 46 की औसत से 4862 रन बनाए है। जिसमें 16 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 60 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 45.36 की औसत से 2550 रन बनाए है, जिसमें 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है। वहीं इन्होंने 72 टी20 मुकाबलों में 29 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से 1976 रन बनाए है, जिसके 12 अर्धशतक शामिल है।

Also Read:वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल (कप्तान), जायसवाल, कोहली, बुमराह, केएल….