6,6,6,6,6,6..', India's second Dhoni's bat roared in Vijay Hazare Trophy, swung the bat like a helicopter, scored 144 runs in just 31 balls

Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। वह न सिर्फ भारत के दिग्गजों कप्तानों में शुमार हैं बल्कि उनकी गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में भी होती है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके नहीं बल्कि उनके शिष्य के ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उसे कई फैंस दूसरा धोनी भी कहते हैं। तो आइए बिना किसी देरी उस खिलाड़ी के बल्ले से निकले दनादन चौके-छक्कों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस खिलाड़ी ने जड़े हैं दनादन चौके-छक्कों

sanju samson 212

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के दौरान केरल की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ मात्र 31 गेंदों में ही 144 रन बना डाले थे। उन्होंने यह 144 रन 21 चौके और 10 छक्के की बदौलत 31 गेंदों में जड़े थे। वहीं ओवरऑल इस मैच में उन्होंने 212 रन बनाए थे।

संजू सैमसन ने बनाए थे 212 रन

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 129 गेंदों में 212 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 164.34 की दमदार स्ट्राइक रेट से विरोधी बल्लेबाजों की कुटाई की थी। इस बीच उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 377/3 रन बनाए थे और 104 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

कुछ ऐसा है मैच का हाल

Kerala vs Goa,

केरल और गोवा के बीच हुए मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के दोहरे शतक के बदौलत बड़े ही आसानी से 377/3 रन बना लिए थे। इसके बाद टारगेट का पीछा करने आई गोवा की टीम निर्धारित 50 ओवर्स 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन ही बना सकी थी, जिसके चलते उसे 104 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शमी की वापसी, सैमसन की छुट्टी, तो केएल राहुल को मिली खास जिम्मेदारी