ईशान किशन (Ishan Kishan): ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. अपनी इसी आक्रामक शैली से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है. जब वो अपनी लय में होते है तो किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ते है. ऐसी ही एक पारी उन्होंने रणजी (Ranji Trophy) में खेली थी जब उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी थी और सामने वाली टीम के गेंदबाज दंग रह गए थे.
इस आर्टिकल में हम ईशान की ऐसी ही आक्रामक पारी के बारे में जानेंगे. दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में साल 2016 में दिल्ली और झारखण्ड के बीच खेला गया था. जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. झारखण्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट 80 रनों पर गवां दिए थे.
ईशान ने अकेले दम पर दिल्ली के गेंदबाजों को धोया
ईशान ने इसके बाद इशांक के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी इशांक आउट हो गए. हालाँकि इसके बाद ईशान ने अपना गियर बदला और आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया. इस दौरान उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला लेकिन फिर भी उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी।
ईशान ने मारे 273 रन
ईशान ने इसी बीच अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया. ईशान के लिए ये शतक इसलिए भी ख़ास था क्योंकि ये उनका शुरुआती रणजी सीजन था. विकेट के पीछे उनके दोस्त ऋषभ पंत मौजूद थे और वो उनके खिलाफ स्लेजिंग भी कर रहे थे. ईशान ने अंतिम दो विकेटों के साथ 89 रन जोड़ें. ईशान ने इस पारी में 336 गेंदों का सामना करते हुए 273 रन बनाये. जिसमें 21 चौके और 14 छक्के शामिल थे. उन्होंने बाउंड्री से मात्र 35 गेंदों में 168 रन कूट दिए.
ऋषभ ने जड़ा शतक
झारखण्ड ने अपनी पहली पारी में 493 रन बनाये. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम पहली पारी में ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद के शतकों के बदौलत 334 रन बनाये. ऋषभ ने 117 तो वहीँ उन्मुक्त ने 109 रन बनाये. झारखण्ड की टीम ने दिल्ली को फॉलो ऑन दिया. इस पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और सभी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पंत को छोड़कर कोई भी उस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका.
पंत ने दोनों परियों में लगाया शतक
पंत ने इस पारी में भी शतक लगाया. जिसकी वजह से दिल्ली दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बना दिए. हालाँकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका और ये मैच अंततः ड्रा पर समाप्त हो गया.