जोस बटलर (Jos Butler): जोस बटलर (Jos Butler) इस समय वाइट बॉल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. वो अकेले दम पर किसी भी मैच को जिताने का माद्दा रखते है. वो इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है जिसकी बदौलत उन्होंने इंग्लैंड को कई मैच जिताये है. इस आर्टिकल में हम जोस बटलर की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी.
Jos Butler ने खेली थी तूफानी पारी
बटलर ने अपनी इस धमाकेदार पारी में सिर्फ 68 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे. जिसमें उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 116 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.07 का था. बटलर ने इस मैच में 88 रन बाउंड्री से बनाये थे.
रॉय और बटलर के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने बनाया पहाड़ सा लक्ष्य
दरअसल ये मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साल साल 2015 में खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय और जोस बटलर ने शतक लगाया था. रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते 117 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाये थे. जो रुट ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था.
रुट ने इस मैच में 71 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन बनाये थे. इंग्लैंड ने इस मैच में 50 ओवर में 355 रन बनाये थे. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद इरफ़ान ने 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 64 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड की बड़ी जीत
पाकिस्तान की टीम की शुरुआत ठीक रही थी. अज़हर अली और मोहम्मद शहजाद ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की थी. उसके बाद भी पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. बाबर आज़म ने 51 और शोएब मालिक ने 52 रन बनाये थे.
हालाँकि उसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज बढ़ते रन रेट के दबाव में आउट होते गए. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 271 रनों पर आलआउट हो गयी. इंग्लैंड ने आसानी से ये मैच 84 रनों से जीत लिया.