'6,6,6,6,6,6...', Kane Williamson's brother created a ruckus, devastated Pakistan, scored 137 runs in just 94 minutes of batting

केन विलियमसन (Kane Williamson): न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अभी भारत के दौरे पर आई है। जहां टीम ने टॉम लैथम की कप्तानी में इतिहास रच दिया है और भारतीय टीम को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हरा दिया है। जबकि अब टीम के पास भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है।

क्योंकि, पहले 2 टेस्ट मैच एकतरफा जीत हासिल करने वाली कीवी टीम को अब मुंबई के मैदान पर तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलना है। वहीं, इस बीच न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के छोटे भाई ने वनडे टी20 क्रिकेट में बवाल काट दिया है और पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 137 रन बनाए हैं।

Kane Williamson के भाई ने लगाया शतक!

'6,6,6,6,6,6...', केन विलियमसन के भाई ने काटा बवाल, पाकिस्तान को भिंगोकर सूता, मात्र 94 मिनट की बैटिंग में बनाए 137 रन 1

बता दें कि, आज हम आपको न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जनवरी 2024 में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के बारे में बताएंगे। जिसमें दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के भाई फिन एलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। दरअसल, विलियमसन और फिन एलन एक साथ कई बार खेल चुकें हैं।

जिसके चलते विलियमसन अब एलन को अपना छोटा भाई मानते हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में फिन एलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और महज 62 गेंदों में ही 137 रन बनाए थे। अपनी पारी में फिन एलन ने 5 चौके और 16 छक्के लगाए थे। जबकि इस मुकाबले में फिन एलन ने महज 94 मिनट में ही 137 रन बना दिए थे।

न्यूजीलैंड ने जीता था मुकाबला

जबकि बात करें अगर इस मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन के अलावा टिम सीफर्ट ने 31 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, 225 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई और 45 रनों से मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने 2 विकेट झटके थे।

विलियमसन चोट के चलते नहीं खेल रहें हैं सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में केन विलियमसन भी कीवी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन चोट के चलते विलियमसन पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके हैं। हालांकि, अब तीसरे टेस्ट मैच में विलियमसन खेलेंगे या नहीं अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है। तीसरा टेस्ट मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर 1 नवंबर से खेला जाना है। जबकि फिन एलन को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है।

Also Read: 6,4,4,4,4,4,4,4…’, ’12th फेल’ डायरेक्टर के बेटे ने रणजी में मचाया कोहराम, टेस्ट में की टी20 वाली बैटिंग, मात्र इतने गेंदों में बनाए 218 रन