David Miller: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) सिर्फ साउथ अफ्रीका के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अनगिनत बार अपने दम पर टीम को विजयी बनाया है। उन्हें नाम क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन 35 गेंदों पर उन्होंने भारत के पड़ोसी देश के खिलाफ जो शतक लगाया है वह सबसे लजवाब है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए उनके इसी प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
35 गेंदों में David Miller का शतक
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के 35 वर्षीय स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 8 शतक जड़े हैं। लेकिन साल 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बल्ले से निकला शतक आज भी सबसे बेहतरीन है। चूंकि यह शतक उन्होंने महज 35 गेंदों में पूरा कर लिया था। इस शतक की सबसे ख़ास बात यह है कि यह टी20 फॉर्मेट में आया था, जिसमें बल्लेबाजों के लिए 70-80 रन बनाना भी मुश्किल होता है।
बांग्लादेश के खिलाफ गरजा था डेविड मिलर का बल्ला
साल 2017 में डेविड मिलर (David Miller) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 36 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 7 चौके जबकि 9 छक्के जड़े थे। मिलर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की 280.55 के स्ट्राइक रेट से कुटाई की थी।
उनकी पारी की एक ख़ास बात यह भी है कि उन्होंने यह पारी ओपन करते हुए या नंबर 3 पर नहीं बल्कि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए खेली। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 4 विकट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे और अंत में 83 रनों से मुकाबला जीत लिया था।
डेविड मिलर ने रचा था इतिहास
इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने के साथ ही डेविड मिलर (David Miller) ने इतिहास रच दिया था। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए थे। हालांकि इस समय कई अन्य बल्लेबाज उनसे आगे निकल चुके हैं। इस समय इस लिस्ट में एस्टोनिया के साहिल चौहान टॉप पर हैं, जिन्होंने यह कारनामा 27 गेंदों में किया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ चयन, हर्षित राणा को निकाला गया बाहर