David Miller: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर (David Miller) मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक कई बार ऐसी आतिशी पारी खेली है, जो किसी अन्य बल्लेबाज के लिए खेल पाना काफी कठिन है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने लगातार 53 मिनटों तक विरोधी टीम की नाक में दम किया हुआ था। उस दौरान वह पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) की तरह खेलते दिखाई दिए थे। तो आइए डेविड मिलर (David Miller) के इस दमदार प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारत के पड़ोसी देश के खिलाफ David Miller ने ढाया कहर
बता दें कि हम डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले से निकली जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2017 में भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ 36 गेंदों में 101* रनों की तूफानी पारी खेली थी।
इस दौरान उन्होंने महज 35 गेंदों में ही टी20 शतक जड़ दिया था। वह लगातार 53 मिनट तक क्रीज पर डंटे हुए थे और इस दौरान विरोधी गेंदबाज लगातार उनके आउट होने की दुआ कर रहे थे। उनकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने उस मैच में 224/4 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 224 रन
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका फैसला काफी हद तक सही भी रहा था। चूंकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 78 रनों पर ही टॉप के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
हालांकि इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर (David Miller) ने इतिहास रच दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उनकी दमदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 224 रन बनाए और 83 रनों से मुकाबला जीत लिया। इस दौरान हाशिम आमला ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी (85) खेली थी।
बांग्लादेश को मिली थी 83 रनों से हार
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 225 रनों का पीछा करते हुए ऑल आउट होकर सिर्फ 141 रन बनाए थे, जिसके चलते उसे 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान सौम्या सरकार ने सबसे अधिक 44 रन बनाए थे।